Bigg Boss 15, Tejasswi Prakash net wotrh, income from bigg boss: बिग बॉस-15 विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अब अपने नए सीरियल की शूटिंग में लगी हैं. तेजस्वी को नागिन-6 (Naagin 6) की लीड एक्ट्रेस के तौर पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने चुना है, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. सभी तेजस्वी को नए रोल में देखने के लिए पूरी तरह से बेताब हैं.
तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस जीतने पर 40 लाख रुपये मिले थे, लेकिन आपको बता दें कि इस शो से उनकी इनकम इससे भी कई गुना ज्यादा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी को इस शो के लिए प्रति सप्ताह 10 लाख रुपये मिले. ऐसे में तेजस्वी ने करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये सिर्फ इस शो में रहते हुए कमाए हैं.
इसके अलावा तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये और मिले हैं. असल में शो की प्राइज मनी 50 लाख थी, लेकिन इसमें से 10 लाख रुपये निशांत भट्ट लेकर अपने घर चले गए थे, जिसकी वजह से तेजस्वी को सिर्फ 80 प्रतिशत प्राइज मनी मिली है.
बता दें कि बिग बॉस-15 में तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के साथ अपनी जोड़ी बनाई. एक कपल के तौर पर तेजस्वी को करण कुंद्रा के साथ काफी पसंद किया गया है. फैंस का मानना है कि दोनों जल्द शाद कर सकते हैं. ये भी पढ़ें- करोड़ों लगते हैं, कोई नहीं चाहता था Tejasswi Prakash विनर बने, करण ने तोड़ी चुप्पी
करण कुंद्रा और तेजस्वी भी अपने परिवार से शादी को लेकर बात कर चुके हैं. दोनों की फैमिली इसके लिए पूरी तरह से सहमत हैं. जब तेजस्वी को शो का विनर घोषित किया गया, तो ना सिर्फ उनका परिवार, बल्कि करण कुंद्रा के माता-पिता भी इससे काफी खुश थे.
बिग बॉस के बाहर आने के बाद भी करण और तेजस्वी को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है. फिलहाल तेजस्वी नागिन-6 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, लेकिन वह करण को अपना काफी टाइम भी दे रही हैं. फैंस मान रहे हैं कि बिग बॉस की ये लव स्टोरी बिल्कुल सच्ची साबित होगी.
सोर्स- अमर उजाला
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…