Tejasswi Prakash
Bigg Boss 15, Tejasswi Prakash parents approve of Karan Kundrra: बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस सीजन कपल के तौर पर नजर आ रहे तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के रिश्ते पर तेजस्वी के घरवालों ने मुहर लगा दी है. इस वीकेंड का वार पर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने तेजस्वी के परिवार से करण की बात करवाई, जहां उनके पिता करण से काफी खुश नजर आए.
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब वीडियो कॉल पर सभी कंटेस्टेंट से बात हुई थी, तो तेजस्वी का भाई कॉल पर आया था. एक दिन पहले से करण कुंद्रा तेजस्वी के माता-पिता को इंप्रेस करने के लिए मराठी की कुछ लाइन्स सीख रहे थे, लेकिन कॉल पर उनके माता-पिता नहीं आए.
इस बार सलमान खान ने करण की बात तेजस्वी के माता-पिता से करवाई है, जो काफी हद तक पॉजिटिव ही. बिग बॉस का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान करण कुंद्रा से कहते हैं- “जब इस हफ्ते वीडियो कॉल्स हुए, तो आप तेजस्वी के माता-पिता से मिलने के लिए काफी बेताब थे. लेकिन मिल नहीं पाए. आप मराठी भी सीख रहे हैं. इसी के साथ सलमान तेजस्वी के माता-पिता को वीडियो कॉल पर कनेक्ट कर देते हैं.”
ये देखकर ना सिर्फ करण कुंद्रा, बल्कि तेजस्वी प्रकाश भी चौंक जाती हैं. करण तेजस्वी के पिता से कहते हैं- “अंकल साथ बैठेंगे… रिश्ता पक्का करेंगे…” इस पर तेजस्वी के पिता कहते हैं- “ठीक है आओ… खंभा खोलेंगे. तुम लोग सही खेल रहे हो.. एक-दूसरे के बीच अंडरस्टेंडिंग काफी ठीक रही है.”
इस बीच सलमान खान ने तेजस्वी के पिता से पूछा- “रिश्ता पक्का समझे या नहीं?” तो तेजस्वी की मां कहती है- “हां..हां…” इसी के साथ सभी हंसने लगते हैं. तेजस्वी की मां की बात से यह साफ हो चुका है, कि उनका परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार है.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…