रोती शमिता शेट्टी को चुप कराने पहुंचे करण, तो लग गई Tejasswi Prakash को मिर्ची

Bigg Boss 15, Tejasswi Prakash Upset with Karan Kundrra: बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) एक कपल के तौर पर नजर आते हैं. कई मौकों पर दोनों अपने प्यार का इजहार भी कर चुके हैं, लेकिन तेजस्वी अक्सर करण से रूठ ही नजर आती हैं. कई मौकों पर करण गलत भी होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी पल रहते हैं, जहां बेवजह करण को तेजस्वी का गुस्सा झेलना पड़ जाता है.

इस ‘वीकेंड का वार’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एपिसोड के दौरान सलमान खान ने घरवालों से टॉप-5 कंटेस्टेंट चुनने को कहा. इसके बाद घर वालों ने शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले को निचले क्रम पर बताया.

Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash

इतना सुनते ही शमिता ने घर से बाहर निकलने के लिए अपने कदम बढ़ा लिए. वह इस दौरान नाराज भी थीं और सलमान खान से सामने अकड़ के साथ बाहर जाने लगीं. इस पर सलमान बुरी तरह खीझ गए.

Tejasswi Prakash with Karan Kundrra
Tejasswi Prakash with Karan Kundrra

सलमान खान ने शमिता को वापस बुलाया और बुरी तरह फटकार लगा दी. इस दौरान शमिता उनका बात को लगातार काटती गईं और इससे सलमान और चिढ़ गए. उन्होंने शमिता को जमकर सुना दिया, जिसके बाद शमिता रोने लगी.

Love Birds
Love Birds

शमिता वॉशरूम एरिया में गई उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इसी बीच करण कुंद्रा भी अपनी दोस्त को संभालने पहुंच गए, जो तेजस्वी को नागवार गुजरी. करण कुंद्रा इधर शमिता को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तेजस्वी ने ये सब देख लिया. फिर क्या था दोनों के बीच जमकर बहस हो गई.

Tejasswi Prakash-Karan Kundrra
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra

तेजस्वी ने करण को डांटा. उन्होंने कहा कि शमिता को समझाने की क्या जरूरत थी. इस पर करण ने सफाई में कहा कि वह सिर्फ वहां कचरा फेंकने गए थे, और इस बीच उन्होंने शमिता रोते हुए नजर आईं, तो समझाने लगे, लेकिन तेजस्वी इसे मानने को तैयार ही नहीं थी.

Bigg Boss 15
Bigg Boss 15

करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच इसके बाद बहस हो गई. करण ने इसके बाद निशांत से बात की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को समझाना अब मुश्किल होने लगा. तेजा की लाइफ में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. शमिता उनकी अच्छी दोस्त है, जो उन्हें कई बार सपोर्ट कर चुकी है. इसलिए वह शमिता के पास गए थे.

ये भी पढ़ें- Top-3 आ गए सामने, इस शख्स को विजेता घोषित करेंगे Big Boss 15 के मेकर्स

error: Content is protected !!