Tejasswi Prakash ने मारी VIP जोन में धाकड़ एंट्री, जीत लिया टिकट-टू-फिनाले टास्क
Bigg Boss 15 Tejasswi Prakash won ticket to finale task: बिग बॉस 15 के घर का झमेला चरम पर है. घर में एकबार फिर से टिकट-टू-फिनाले टास्क हो रहा है. बीते दिन टास्क के दौरान अदाकारा तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी बनाने के लिए करण कुंद्रा अपना दिल और जान लगाए पड़े हैं. मगर इसी वजह से दोनों में कई बार गहमागहमी भी देखी गई. इस टास्क के दौरान करण तेजस्वी को विनर बनाने के लिए रश्मि देसाई को मनाते हुए देखे गए. ये भी पढ़ें: फिनाले टास्क में Devoleena ने Bichukale का काटा हाथ, मारने के लिए अभिजीत ने उठाया पत्थर
मगर रश्मि देसाई का गेम प्लान कुछ और ही तरीके का दिखाई दिया. तो वहीं तेजस्वी और करण में इसी बात को लेकर झगड़ा होता देखा गया. तो वहीं अब अंदर की खबर आ रही है कि तेजस्वी प्रकाश ने आखिरकार टास्क जीतकर फिनाले वीक में एंट्री मार ली है. ये भी पढ़ें: ‘मैं सेलिब्रिटी नहीं था, तो मुझे घर से बाहर निकाला…’ बागी हुए Umar Riaz
बिग बॉस की खबरें सबसे पहले दिखाने वाला द खबरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये पोस्ट किया है. द खबरी ने ही पोस्ट किया है कि तेजस्वी प्रकाश ने एकबार फिर से वीआईपी जोन में अपनी जगह बना ली है. ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. ये भी पढ़ें: जब आधी रात को शमिता के घर पहुंच फूट-फूटकर रोए थे Salman Khan, ये है सच्चाई
#Breaking #BiggBoss15#TejasswiPrakash won last Ticket to Finale
Retweet if Happy
— The Khabri (@TheRealKhabri) January 19, 2022
शमिता ने किया था तेजस्वी को डाउनग्रेड
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश एक बार पहले भी फिनाले में जगह बना चुकी हैं. मगर उन्हें फिल्म स्टार शमिता शेट्टी ने डाउनग्रेड कर दिया था. जिसके बाद दोनों एक्ट्रेसस की बीच जमकर लड़ाई देखी गई थी. आपको बता दें कि ये आखिरी टिकट टू फिनाले टास्क था. इस टास्क को तेजस्वी प्रकाश ने जीता है.
Source: BollywoodLife