Karan के जीजा ने Tejasswi पर किया भद्दा कमेंट, खौला भाई का खून दिया मुंहतोड़ जवाब
Tejasswi Prakash’s brother Blasts on Karan Kundrra Family: बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं बाहर भी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi’s Brother Pratik ) ने कचरा फैला रखा है. ऐसा क्यों कह रहे हैं हम हमारी रिपोर्ट में पढ़िए. जैसा की आप सभी को पता है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों ही टीवी स्टार हैं. ऐसे में इनकी फैन फॉओलिंग होना बहुत आम बात है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों के ही फैंस अपने-अपने पसंदीदा को जीताने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
मगर गंदगी की बात तो ये है कि अब दोनों के परिवार ही आपस में भिड़ चुके हैं सोशल मीडिया पर. हालांकि इन सब की शुरूआत हुई थी करण के परिवार द्वारा मगर अब तेजस्वी का परिवार भी इन सब चीजों में जवाब देता हुआ दिख रहा है.
अभी जल्दी ही में एक वीडियो घर का सामने आया है इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कथित अंदाज में करण कुंद्रा को हरामी और कुत्ता कह रही हैं. तो ये ही वो चीज है जो करण कुंद्रा के जीजा गौरव मल्होत्रा (Gaurav Malhotra) और बहन पूनम को अच्छी नहीं लग रही है. पूनम (Poonam Kundrra) ने ट्विट करते हुए लिखा है कि तेजस्वी प्रकाश ने ये बात खुद से कई बार कही है कि वो भूल जाती हैं कि वो कैमरे की नजर में हैं, ऐसे में तभी तेजस्वी प्रकाश का असली रूप सभी को दिख जाता है.
Do you know what your brother said jiju??? To ofc AKB ( camera ke lihe jappiya paahna poolmein khudna etc etc) They both did bitching I’m not talking about the one
— tejasswi prakash (@tejasswi_pw) January 13, 2022
साथ ही पूनम ने लिखा है कि आप ऐसे लड़की के साथ के अपने भाई को बिल्कुल भी नहीं देखान चाहेंगे. शायद शो के बाद करण कुंद्रा को ये बात भी समझ आ जाए. क्योंकि तेजस्वी हमारे परिवार के लायक नहीं है. केके भी ये बात अभी तक जान गया होगा.
Asli roop.. Most families won’t seek? Wow.. Stop degrading her to this level for this competition. It’s ridiculous. Aise karke jeetna hai toh Jeet jao.. khush raho 🙏
Please see what all Karan has said and TEJU HAS SUPPORTED HIM NOT MATTER WHAT. Good going and all the best👍— PRATIK WAYANGANKAR (@PRATIK_PGW) January 13, 2022
इसी बात का जवाब देते हुए तेजस्वी प्रकाश के भाई (Tejasswi’s Brother Pratik) ने लिखा है कि, असली रूप सचमें, आप लोग अंधे हैं क्या? तेजस्वी को नीचा दिखाना बंद करो. आप लोग वाहियात हैं. भईया ऐसा करके करण को जीतते हुए देखना है तो ठीक है. खुश रहो. साथ ही प्रतीक (Pratik Wayangankar) ने लिखा है कि कभी आंख खोलकर देखिए कि करण कुंद्रा ने तेजा को क्या-क्या नहीं कहा है फिर भी तेजस्वी हर जगह करण को सपोर्ट करती है.
Mazaak me kutta bolne ka bhi Mudda! Even I can make a 10 mins video of what all KK and his fam has said against Teja, but I don’t want to invest into any more negativity. Everyone knows and has seen it. I just wish them all the best. Hoping they’ll just focus on KK. 👍
— PRATIK WAYANGANKAR (@PRATIK_PGW) January 14, 2022
बिग बॉस में अक्सर ऐसा कई बार देखा गया है. जब परिवार वाले अपने घर के सदस्य का सपोर्ट करते हैं. हालांकि करण कुंद्रा के जीजा इस बात से काफी नाखुश हैं कि उनका साला तेजस्वी से इश्क लड़ा रहा है. आपको बता दें कि गौरव अमेरिका में डॉक्टर है. गौरव ने कहा है कि वो ऐसी लड़की को घर में नहीं देखना चाहते हैं जिसे बात करने की तमीज तक न हो. उनके इस कमेंट से तेजस्वी प्रकाश के फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं.