Bigg Boss को हुआ कोरोना, आनन-फानन में घरवालों का भी टेस्ट, जल्द आएगी रिपोर्ट
Bigg Boss 15, The voice of Bigg Boss Atul Kapoor has tested positive for COVID-19: बिग बॉस (Bigg Boss) मेकर्स ने 15वें सीजन को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया है. अब शो का फिनाले 19 जनवरी को होगा. एक तरफ शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस के फिनाले को आगे बढ़ाने की खबर सुनाई, वहीं दूसरी ओर शो के लिए बुरी खबर आ गई है.
बिग बॉस को आवाज देने वाले अतुल कपूर (Atul Kapoor) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अतुल के संपर्क में आने वाले सभी क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. फिलहाल रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है. इस वक्त बिग बॉस यानी अतुल कपूर क्वारंटीन में हैं.

इससे पहले देवोलीना में भी संदिग्ध लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद घर के सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट किया गया है. विशाल कोटियान इस शो में वापसी करने जा रहे थे, लेकिन वह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में अब उनकी एंट्री मुश्किल नजर आने लगी है.
View this post on Instagram
बता दें कि बिग बॉस फिनाले की ओर बढ़ रहा है. राखी सावंत के बाद करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले, शमिता शेट्टी फिनाले का टिकट हासिल कर चुकी हैं. भले ही उमर रियाज ने फिनाले में जगह बना ली थी, लेकिन खराब बर्ताव के चलते उन्हें घर से बाहर निकाला जा चुका है.
बिग बॉस के 2 हफ्ते एक्सटेंड होने से शो में पुराने कंटेस्टेंट की वापसी हो सकती है. एक तरफ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी में भी मोड़ आ चुका है, वहीं दूसरी तरफ अभिजीत बिचुकले को सलमान खान धमकी दे चुके हैं. अब उनका खेल भी देखने लायक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Umar Riaz के जाने पर रो पड़े Karan Kundrra, बोले-उसके जैसा कोई दोस्त नहीं
इस वक्त शो में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा टॉप पर नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रतीक ने टिकट टू फिनाले हासिल नहीं किया है, लेकिन इन 3 हफ्तों में उनके पास टिकट टू फिनाले हासिल करने का शानदार मौका है.