Bigg Boss 15: Top 3
Bigg Boss 15: Top 3 Winner, Runner-Up Predictions: बिग बॉस 15 ने भले ही बाकी सीजन की तरह न TRP बटोरी हो लेकिन आज हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर इस बार का विजेता कौन होगा? आपको बता दें की शो की नकामयाबी की वजह से मेकर्स इस बार फिनाले जनवरी में ही कराने वाले हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस अब अनुमान लगाने लगे हैं कि आखिर इस बार कौन ट्रॉफी ले जाएगा.
शो के शुरूआत से ही ये माना जा रहा था कि इस बार के लव बर्ड यानी तेजस्वी (Tejasswi) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) फिनाले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे. ये अनुमान अभी तक सही साबित होता हुआ भी नजर आ रहा है.
ये हैं इस बार के Bigg Boss 15: Top 3
बिग बॉस से जुड़ी हर खबर सबसे पहले दिखाना वाला ट्विटर हैंडल The Khabri ने Runner-Up Predictions की है कि तेजस्वी, करण और प्रतीक टॉप 3 में जाएंगे. आपको बता दें की थे खबरी का अनुमान आज तक कभी भी गलत साबित नहीं हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक ये भी बताया गया है की करण या तेजस्वी में से ही कोई एक शो का विजेता घोषित किया जाएगा. जबकि प्रतीक (Prateek Sehajpal) तीसरे पायदान पर आएंगे.
वीकेंड का वॉर
आपको बता दें कि बीते शनिवार के एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) को सोने के लिए जमकर डांट लगाई थी. तो वहीं शमिता (Shamita Shetty) को भी सलमान द्वारा डांट सुननी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 में होगी Munmun Dutta उर्फ ‘बबीता जी’ की एंट्री, पलट जाएगा गेम
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…