इस बार Bigg Boss ट्रॉफी को लगे हैं ‘पंख’, यहां देखें पहली झलक
Bigg Boss 15 trophy first look goes viral: बिग बॉस 15 अब फिनाले की ओर बढ़ चुका है. करण कुंद्रा समेत, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, राखी सावंत और तेजस्वी प्रकाश फिनाले का टिकट हासिल कर चुक हैं. वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले फिनाले वीक में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
बिग बॉस के बीते कुछ सीजन बेहद दमदार रहे हैं. वैसी ही दमदार इसकी ट्रॉफी भी रही है. यूं तो बिग बॉस की ट्रॉफी पर कभी आंख, तो कभी BB लिखा नजर आता है, लेकिन इस बार इस ट्रॉफी को पंख लग चुके हैं.

बिग बॉस के 15वें सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ चुकी है. इस ट्रॉफी के बीच में BB लिखा है, जो एक गोले से घिरा नजर आ रहा है. इसके गोले के दोनों तरफ पंख लगे नजर आ रहे हैं. यह सब गोल्डन कलर में है, जबकि ट्रॉफी के नीचे लिखा है- WINNER – BIGG BOSS 15 इसके साथ ही कलर्स चैनल का लोगो भी नजर आ रहा है.

बता दें कि बीते कुछ सीजन की तरह बिग बॉस-15 को भी एक्सटेंड किया जा चुका है. पहले इसका फिनाले 16 जनवरी को था, लेकिन अब इसे 2 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन को इसके बाद करीब एक महीने के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Salman से Karan के लिए ‘जहरीला बॉयफ्रेंड’ सुन रो पड़ी थीं उनकी मां, बोलीं- मेरा बच्चा
बिग बॉस इतिहास में अब तक का सबसे हिट सीजन 13 रहा है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने थे. उस सीजन आसिम रियाज रनर-अप रहे थे. बिग बॉस इतिहास में इस सीजन को रिकॉर्डतोड़ टीआरपी हासिल हुई थी, जिसके पीछे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का बड़ा हाथ था.
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला सीजन-14 में भी नजर आए थे, लेकिन सितंबर-2021 में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिसने बिग बॉस फैंस को गहरा झटका दिया था. हालांकि मेकर्स शहनाज गिल को अपने साथ इस सीजन भी जोड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन ऐसा ना हो सका.
सोर्स- कलर्स टीवी