वॉशरूम में बेकाबू हुए उमर रियाज, रश्मि देसाई से साथ की ऐसी हरकत, Video वायरल
बिग बॉस-15 में उमर रियाज फाइनल के करीब बढ़ते नजर आ रहे हैं. शुरुआती हफ्तों में शांत खेलने के बाद उमर ने दोस्ती का सहारा लिया. उमर ने करण कुंद्रा और तेजस्वी से दोस्ती का हाथ बढ़ाया और फिनाले आते-आते उन्होंने दोनों का खुलकर विरोध भी करना शुरू कर दिया.
इससे उमर ने दिखाया कि वह अकेला अपना गेम खेल सकते हैं. किसी दोस्त के सहारे अब वह आगे नहीं बढ़ाना चाहते. एक ओर करण और तेजस्वी को उमर ने खुद से दूर कर दिया है, तो दूसरी तरफ रश्मि देसाई के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ते जा रही है.
रश्मि देसाई और उमर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं, जो सभी को दिख रहा है. कुछ मौकों पर रश्मि ने इस ओर इशारा भी किया, लेकिन सभी को लग रहा था कि ये सिर्फ दिखावे के लिए है.
कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने घरवालों को बताया कि उमर ये सब दिखावा कर रहा है. उमर का परिवार इस सबके खिलाफ है, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि उमर और रश्मि के बीच काफी कुछ गंभीर है.
बिग बॉस लाइव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाथरूम एरिया में उमर रियाज भागकर जाते हैं, और पीछे से रश्मि देसाई को जोर से पकड़ लेते हैं. उस वक्त रश्मि वहां अकेली थी.
LF 29/12 : #UmRash first hug of the day! very tight! Umar did something stupid and Rashami was upset so Umar came to apologise n gave lifting hug! #BiggBoss15 #UmarRiaz #RashamiDesai pic.twitter.com/uu1fmWzxfn
— MannyBoy (@ManishK43707552) December 29, 2021
रश्मि इससे थोड़ा नाराज दिखीं, लेकिन उमर रियाज ने उन्हें समझा लिया. इसके बाद उमर ने रश्मि को गोद में उठाया और गाल पर किस कर दिया. ये सारा वाकया फैंस ने बिग बॉस लाइव में देखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.