मैं डरा हुआ हूं, बाहर जाकर क्या होगा.. तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते पर करण कुंद्रा को पछतावा?

बिग बॉस-15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश कपल के तौर पर खेलते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच शो के कुछ हफ्तों बाद प्यार की शुरुआत हुई. बीच में मन-मुटाव भी देखने को मिला और खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी, लेकिन सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच में किस हद तक प्यार है.

राखी सावंत इस प्यार को सच्चा मानती हैं. उन्होंने खुद करण कुंद्रा से इस बारे में पूछा, जो ऑन एयर भी हआ. करण और राखी उस वक्त गार्डन एरिया में बैठे थे. इसी बीच राखी ने तेजस्वी का जिक्र कर दिया. राखी ने कहा, ‘मैं क्या बोल रही हूं… लड़की अच्छी है… सब कुछ अच्छा है… मार्च में तेरे को बोला है शादी का… इसी से कर ले…’

इस पर करण ने उल्टा राखी पर सवाल दाग दिया उन्होंने कहा कि आपने खउद इतने सालों में सोच-समझकर शादी की है. इस पर राखी उदास हो जाती हैं. वह बताती हैं कि उन्होंने सोचकर शादी नहीं की है.

Karan / Tejasswi

राखी कहती हैं, ऐसे ही कर ली मैंने तो शादी, लेकिन तुझे तो एक अच्छी लड़की मिल रही है… सोच समझ के क्या? अब इसके आगे क्या सोचना करण…’ इसे सुनकर करण मुस्कुराने लगते हैं.

करण बताते हैं उन्हें पता नहीं था कि बिग बॉस में आकर उन्हें प्यार हो जाएगा. करण कहते हैं, “मैं कल तेजू को यही बोल रहा था कि हम पहले अंदर घुसने में डरे हुए थे कि अंदर क्या होगा और अब मैं डरा हुआ हूं कि बाहर जाकर क्या होगा.”

बता दें कि करण कुंद्रा तेजस्वी को साफ-साफ कह चुके हैं कि घर से बाहर जाने के बाद वह इस रिश्ते को लेकर कुछ सोचेंगे. करण ने कई बार आरोप भी लगाया है कि तेजस्वी सिर्फ कैमरों के लिए ये सब कर रही हैं. हालांकि सलमान खान खुद करण को तेजस्वी के प्यार की कद्र करने को कह चुके हैं.

error: Content is protected !!