सलमान खान का मसालेदार और सस्पेंस से भरा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो के कंटेस्टेंट्स ने धूम मचा के रखा हुआ है। ‘बिग बॉस 16’ के ‘शुक्रवार का वार’ में सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर भड़कते नजर आए। वहीं कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में रोज नए – नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। इस बीच नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। कई बार कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े देखने को मिले तो कभी घरवालों की मस्ती ने भी लोगों का दिल जीता, लेकिन ‘बिग बॉस’ का अपकमिंग एपिसोड काफी सस्पेंस भरा रहा है।
‘बिग बॉस 16’ में सबके दिलों की धड़कन अब्दु रोजिक जब से घर में वापस आए हैं एक नई स्ट्रैटेजी के साथ खेल रहे हैं। ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने सबको फटकार लगाई तो उन्होंने अब्दु की तारीफ भी की और कहा कि आप सबके बीच एक अब्दु ही हैं जो काफी मैच्योर और समझदार हैं। इस बात को सुनकर छोटे भाईजान की आंखों में आंसू आ गए। अब्दु ने बताया कि अपने परिवार का पेट भरने के लिए वो स्कूल के बाद बाजार में जाकर गाना गाते थे, ताकि शाम को उनके घर का चूल्हा जल सके।
बीते दिनों अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे। उनका शो से बाहर चले जाना उनके फैंस को पसंद नहीं आया था। फैंस डिमांड कर रहे थे कि अब्दु को शो में दोबारा वापस लाया जाए। पहले ऐसी खबरें थी कि बीमारी की वजह से अब्दु को घर छोड़कर जाना पड़ा है लेकिन बाद में पता चला कि वो प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से घर से बाहर निकले थे।
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…