जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा मजेदार होने वाली है. आपको बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) अपने काम की वजह से बिग बॉस के आखिरी हफ्तों को लात मार चुके हैं.
सलमान खान (Salman Khan) की जगह अब शो को फराह खान (Farah Khan) होस्ट करते हुए दिखाई देंगी.
तो वहीं आपको बता दें कि वीकेंड के एपिसोड के लिए शो में कई मेहमान आने वाले हैं. इसमें कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा और अनिल कपूर अपनी वेब सीरीज ‘द नाईट मैनेजर प्रोमोट करने आ रहे हैं.
Read More : सलमान की भांजी सुंबुल खान ने खोली प्रियंकी की पोल, बौखलाए फैंस
अब शुक्रवार के वार का नये एपिसोड का मजेदार प्रोमो सामने आ गया है.
आपको बता दें कि इस एपिसोड के दौरान बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kaporr) रैपर MC स्टैन से उनकी बोली सीखते हुए नज़र आ रहे हैं.
रैपर और एक्टर की जुगलबंदी देख कर आपको भी मज़ा आएगा होगा. (Bigg Boss 16)
तो वहीं कार्तिक आर्यन ने प्रतियोगी अर्चना गौतम के साथ रोमांस किया वो भी किचन में. आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ये चोंचले पहले भी कर चुके हैं शहनाज गिल के साथ ऐसे में फैंस के लिए ये कुछ नया नहीं है.
सीन के दौरान अर्चना किचन में काम कर रही होती है. तभी पीछे कार्तिक आर्यन उनकी ले लेते हैं.
जी हां, कार्तिक आर्यन उनकी पीछे से छप्पी ले लेते हैं. (Salman Khan ka Show Bigg Boss 16)
तभी आदत से मजबूर अर्चना के मुंह से भैया निकल जाता है. इसके बाद घरवालों की हंसी छूट जाती है और कार्तिक तो अपने इमोशन रोक ही नहीं पाते.
Read More : प्रियंका को ‘सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी’ कहकर बुरा फंसे शिव ठाकरे, शहनाज ने उड़ाई धज्जियां
गौरतलब है कि सीजन 16 का फिनाले अब ज्यादा दूर तो है नहीं. टीना दत्ता को शो से निकाल दिया गया है. तो यह भी खबर आ रही है कि अगले हफ्ते फिनाले से ठीक पहले एक और सदस्य घर से बेघर हो सकता है.
MC Stan Bigg Boss 16 Winner: जी हां, टीवी जगत के सबसे घटिया शो बिग…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…