ये खिलाड़ी बना Bigg Boss 16 का पहला फाइनलिस्ट, अब होगा जबरदस्त तमाशा
Bigg Boss 16 में एक नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। पिछले हफ्ते शो में तीन एविक्शन (BB 16 Eviction) हुए और इस बार कई प्रतियोगी का गेम काफी बदल चुका है।
Finale नजदीक है तो ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसे Ticket To Finale मिले और बिग बॉस (Bigg Boss 16) ने इस बार कैप्टेंसी टास्क में एक ट्विस्ट रखा है।
Read More: Anuj-Anupama से दूर हो जाएगी उनकी बेटी, कहानी में आई छोटी की असली मां!
इस बार जो भी कैप्टन होगा वो सीधे फाइल राउंड तक जाएगा। घर में नए कैप्टन (Captain) का चुनाव हो चुका है।
Bigg Boss 16 का यह खिलाड़ी बना पहला फाइनलिस्ट
इस हफ्ते बीबी हाउस में प्रियंका, टीना और शालीन ने ठान लिया कि वो किसी भी हाल में मंडली के किसी सदस्य को कैप्टन नहीं बनने देंगे।
तीनों ने टास्क के दौरान काफी हंगामा किया क्योंकि बिग बॉस (Bigg Boss) ने ऐलान कर दिया कि जो भी इस बार कैप्टेंसी टास्क में जीतेगा उसे सीधे फाइनल (Final) में जाने का मौका मिलेगा। इस इस बार घर की कैप्टन बनी निमृत कौर।
Nimrit Kaur Ahluwalia बनी नई कैप्टन (Bigg Boss 16)
जी हां, आपको बता दें कि कछुआ निमृत कौर आहलूवालिया को घर का हुतिया कैप्टन बना दिया गया है। जिसके बाद प्रियंका और शालीन भनोट को काफी ज्यादा मिर्ची लग गई है। (Bigg Boss Update)
Read More: Virat के तूफान के बाद Siraj ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ
गौरतलब है कि निमृत घर में काफी ज्यादा कमजोर हैं ऐसे में उनके कैप्टन बनने से सबकी जलेगी तो है ही। (Bigg Boss 16 News)
टीना-शालीन की तमाम कोशिशों के बाद भी आखिरकार निमृत फाइनल में पहुंच गईं। इसके साथ सुरू हो गया हाई ऑक्टेन ड्रामा।
Sajid के जाने के बाद शुरू हुआ घमासान
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का अंत करीब है जिसके चलते हर खिलाड़ी फ्रंट फुट पर आ गया। इसलिए ही टॉप 5 में जाने के लिए जंग हो चुकी है। फिलहाल घर में तीन कंटेस्टेंट को सबसे मजबूत माना जा रहा है प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन। (Bigg Boss 16 Update)
Source: Dainik Bhaskar