Bigg Boss 16: साजिद खान से डरकर इस हसीना ने रातों रात छोड़ा देश, जाने से पहले सुनाई खौफनाक दास्तान
Kanishka Soni reveals Sajid Khan physically abused: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर में साजिद खान की एंट्री किसी को जहम नहीं हो रही है। साजिद खान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार हायतौबा हो रही है। जनता के साथ साथ टीवी सितारों ने भी साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच टीवी अदाकारा कनिष्का सोनी ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। कनिष्का सोनी ने कुछ समय पहले ही खुद से शादी की है। अब कनिष्का सोनी ने दावा किया है कि साजिद खान (Sajid Khan) उनके साथ गंदी हरकत कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कनिष्का सोनी ने इस बात का खुलासा किया है।
वीडियो में कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती। कुछ समय पहले ही मैंने एक प्रोड्यूसर के बारे में बात की थी। इस प्रोड्यूसर ने मुझे अपने घर बुलाया था। घर पर उसने मुझे अपना पेट दिखाना के लिए कहा। ये घटना साल 2008 की है जब उसने मुझे अपनी फिल्म में काम देने का वादा किया था। उसने मुझे अपनी टीशर्ट उतारने के लिए कहा। अब मुझे पता चल रहा है कि ये आदमी बिग बॉस के घर में चला गया है। मेरे दोस्त और परिवार के लोग चाहते हैं कि मैं उसके बारे में खुलकर बात करूं।
कनिष्का सोनी ने जमाने के सामने लिया साजिद खान का नाम
आगे कनिष्का सोनी ने खुलासा किया, ‘मैं सबको अपनी कहानी बताना चाहती हूं। वो काम देने के बदले मेरा फायदा उटाना चाहता था। मैं अपनी कहानी बताते हुए डर रही हूं। मैं जानती हूं कि वो एक बड़ा आदमी है। सच बाहर आने के बाद मुझे इंडिया आने में भी जर लगेगा। उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। वो कुछ भी कर सकता है। वो मेरी जान भी ले सकता है। मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं यहां पर साजिद खान के बारे में ही बात कर रही हूं।’
देखें कनिष्का सोनी का वीडियो
View this post on Instagram
सलमान खान पर भड़कीं कनिष्का सोनी
कनिष्का सोनी ने बताया, ‘मैं सलमान खान से पूछना चाहती हूं कि क्या बिग बॉस के घर में जाने के लिए किसी का किरदार नहीं देखा जाता है। सलमान खान मेरे फेवरेट एक्टर हैं। उन्होंने साजिद खान को सपोर्ट किया है। मैं जो भी कह रही हूं वो सच है। ये खुलासा करने के बाद अब मैं कभी इंडिया वापस तो नहीं आने वाली। मैं कमजोर नहीं हूं लेकिन मैं डरी हुई हूं। मैं पावरफुल हूं। अब मैं हॉलीवुड में अपने करियर की एक नई शुरुआत करूंगी।’