बिग बॉस के घर में अब रोमांच बढ़ते जा रहा है। सलमान खान के होस्ट किये जाने वाले इस शो के हालिया एपिसोड की शुरुआत अब्दू रोजिक से होती है, जिसमें सभी घरवाले उनके मस्ती करते हुए दिखें। वहीँ साजिद ने अब्दू को शो की जान बताया। लेकिन दूसरी तरफ घर में गन्दगी और गंदे बर्तनों की वजह से लड़ाईयां शुरू हो चुकी हैं। वहीँ निमृत इस बात से गुस्से में नज़र आईं कि उनके बार बार बोलने पर भी उनकी बातों को अनसुना कर दिया जा रहा है। इस बीच शो में एक ख़ास मेहमान शेखर सुमन की भी एंट्री हो गई है।
शेखर सुमन की ज़बरदस्त एंट्री
बिग बॉस में शेखर सुमन की ज़ोरदार तरीके से एंट्री हुई और उन्होंने इस दौरान चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वहीँ उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर ‘बिग बुलेटिन विद शेखर’ को शुरू किया, जिसमें उनकी पचंलाइन घर के सभी सदस्य हंस पड़ते हैं।
शालीन की टीना ने लगाई क्लास
बिग बॉस में इस समय शालीन सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। टीवी एक्ट्रेस संबुल तौकीर से उनकी नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं और दूसरी तरफ शालीन को कंटेस्टेंट सौंदर्या ने किस कर लिया जिसके बाद काफी बवाल मचा। इसके बाद टीना ने शालीन को अपना गेम समझदारी से खेलने की हिदायत देते हुए नज़र आईं और उनको अच्छे बुरे में फर्क को समझने की बात भी कह डाली।
एमसी स्टेन और सौंदर्या बने दोस्त
बिग बॉस के घर में कब कौन किसका साथ देना शुरू कर देगा ये खुद बिग बॉस भी नहीं जानते हैं। इन दिनों एमसी स्टेन और सौंदर्या खूब दोस्ती निभा रहे हैं और गुपचुप तरीके से घर के दूसरे लोगों के बारे में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान ने पिछले वीकेंड पर किसी भी घरवाले को एलिमिनेट नहीं किया था, हालांकि एमसी स्टेन का नाम एलिमिनेशन के लिए सामने आया था, जिसके बाद से वह स्मार्ट तरीके से अपना गेम खेलना शुरू कर चुके हैं।
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…