MC Stan and Shalin Bhanot gets into Physical Fight: सुस्त शुरुआत के बाद आखिरकार बिग बॉस (Bigg Boss 16) ने जोर पकड़ लिया है। बीते सप्ताह ही बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का झगड़ा हुआ था, जिसमें अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे की गर्दन पकड़ ली थी और इस वजह से उन्हें शो से बाहर भी जाना पड़ा था।
इतनी बड़ी घटना के बाद भी बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों में कोई सुधार नहीं हुआ।
गौरतलब है कि बिग बॉस 16 को लेकर यह खबर आ रही है कि घर में एमसी स्टैन और शालीन भनोट भिड़ गए और लड़ाई के बीच ही एमसी स्टैन ने पास में रखी चीज शालीन पर फेंक दी। जैसा कि हमें पता लगा है उसके मुताबिक झगड़ा टीना दत्ता को लगी चोट से शुरू हुआ था।
हमें मिली जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 16 में आगे दिखाया जाएगा कि टीना दत्ता का पैर मुड़ जाएगा, जिससे उन्हें चलने में परेशानी होगी। एक्ट्रेस की चोट को लेकर शालीन भनोट उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं।
मगर तभी एमसी स्टैन, शालीन से कहते हैं कि वह डॉक्टर को टीना का इलाज करने दे, वरना उनका दर्द और भी बढ़ जाएगा।
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए दोनों की बहस शुरू हो जाती है और एमसी स्टैन पास में रखी चीज को शलीन पर फेंक देते हैं।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक एम सी स्टैन को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया. उन्हें क्या सजा दी गई हैं इसकी कोई भी अपडेट नहीं आई है. तो वहीं देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस मुद्दे पर क्या राय कल रखते हैं.
हमें मिली जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 16 में आगे दिखाया जाएगा कि टीना दत्ता का पैर मुड़ जाएगा, जिससे उन्हें चलने में परेशानी होगी। एक्ट्रेस की चोट को लेकर शालीन भनोट उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं।
मगर तभी एमसी स्टैन, शालीन से कहते हैं कि वह डॉक्टर को टीना का इलाज करने दे, वरना उनका दर्द और भी बढ़ जाएगा।
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए दोनों की बहस शुरू हो जाती है और एमसी स्टैन पास में रखी चीज को शलीन पर फेंक देते हैं।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक एम सी स्टैन को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया. उन्हें क्या सजा दी गई हैं इसकी कोई भी अपडेट नहीं आई है. तो वहीं देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस मुद्दे पर क्या राय कल रखते हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…