Bigg Boss 16 से निकाल फेके गए ‘मोटू दलाल’ Sajid Khan, मंडली हो गई फ्लॉप

Bigg Boss 16 अभी तक चोंचलों भरा रहा है। इस शो को डेली शोप बना दिया गया है। कभी बिग बॉस गवारों की तरह बोलते हुए नजर आते हैं। तो कभी वो लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं। फिल्हाल मुद्दा इस पोस्ट का कुछ और है। जी हां, हुतियों के सरदार यानी साजिद खान (Sajid Khan) को इस शो से बाहर कर दिया गया है।

Motu Pehalwan Sajid Khan

दर्शकों को तो यह बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को खुद ही आउट किया है, जबकि हकीकत यह है कि उनको शो में उनकी ‘लड़कीबाज’ वाली इमेज सुधारने के लिए लाया गया था। अपना मिशन पूरा करने के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

Read More: Shalin से हुई तकरार! Salman ने बीच में ही छोड़ा Biss Boss 16

Bigg Boss 16 ने ठूस-ठूस कर खिलाया था साजिद खान (Sajid Khan) को खाना खिलाया

बताते चलें कि साजिद खान जब से ही घर में आए थे। तब से ही उन्हें बिग बॉस द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा था क्योंकि वो सलमान खान के दोस्त होने के साथ ही साथ फराह खान के भाई भी हैं। जो बात दर्शकों को कई बार पसंद भी नहीं आई है शो में।

Bigg Boss 16 ने फिर दिया VIP ट्रीटमेंट 

जी हां, जाते-जाते भी बिग बॉस ने साजिद खान को VIP ट्रीटमेंट  दिया। 

Read More: Abdu Rozik शो से हुए आउट, Sajid बोला- बहुत खाई फ्री की रोटी

उन्होंने अभी तक ऐसा किसी भी प्रतियोगी के साथ नहीं। साजिद के लिए उन्होंने बकायदा फेरवेल प्लान किया।

Sajid Khan

सुंबुल हुई इमोशनल (Bigg Boss 16 News)

बिग बॉस के घर से विदा लेते हुए साजिद खान (Sajid Khan) इमोशनल हो गए। ऐसे में वो अपनी आंखों के आंसुओं को रोक नहीं पाए। घर से बाहर जाने से पहले साजिद खान ने सभी घरवालों से माफी मांगी। सुंबुल साजिद खान के बेहद करीब थी उनकी दोस्ती बहुत स्पेशल थी. ऐसे में सुंबुल बच्चों की तरह बिलख-बिलख कर रोती हुई दिखाई दीं।

Sajid Khan in Bigg Boss 16

 

 

error: Content is protected !!