कलर्स टीवी का धमाकेदार और विवादित शो ‘बिगबॉस 16’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई झगड़े से लेकर उनके टास्क तक ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है.
जिसे देखकर लग रहा है कि इस वीकेंड का वार पर प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) घर के सदस्यों का निशाना बनीं। इतना ही नहीं, घरवालों ने करण जौहर के सामने प्रियंका चहर चौधरी को खरी-खोटी भी सुनाई। ‘बिग बॉस 16’ से जुड़ा यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि करण जौहर (Karan Johar) वीकें का वार पर सभी घरवालों से कहते हैं कि आप उस एक सदस्य का नाम लेगें, जिसकी मन की सफाई की सख्त जरूरत है। ऐसे में निमृत कौर आहलुवालिया, एमसी स्टैन सहित घर के कई सदस्य प्रियंका चहर चौधरी का नाम लेते हैं। एमसी स्टैन, प्रियंका का नाम लेकर कहते हैं कि मैं इनके मन के साथ दिमाग भी साफ करना चाहूंगा, क्योंकि यह कपटी हैं। वहीं टीना दत्ता भी प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहते हैं, “प्रियंका मदर इंडिया बनने की कोशिश करती हैं।”
‘बिग बॉस 16’ पर यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन
एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का प्रोमो वीडियो देखने के बाद दर्शकों ने भी रिएक्शन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, उन्होंनें प्रोमो वीडियो को देखकर प्रियंका चहर चौधरी का खूब समर्थन भी किया। जहां एक यूजर ने वीडियो को लेकर लिखा, “इसका मतलब है कि प्रियंका बिग बॉस की विजेता है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “जब प्रियंका जीतेगी तो सबके मुंह पर थप्पड़ पड़ेगा।” एक यूजर ने निमृत, टीना, एमसी स्टैन और बाकी सदस्यों को चुगली गैंग बताया और लिखा, “चुगलखोर गैंग एक साथ फिर से प्रियंका के पीछे पड़ गए हैं।”
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…