bigg Boss 16 Promo: सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में कब क्या हो जाए ये बात कोई नहीं जानता। बिग बॉस के घर में समय समय पर रिश्ते बदलते रहते हैं। बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में आपने देखा था कि अर्चना गौतम और शालीन भनोट की लड़ाई की वजह से गौतम विज घर के नए कैप्टन बन गए हैं। इस दौरान अर्चना गौतम ने शालीन भनोट पर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया था। लड़ाई करने की वजह से बिग बॉस 16 ने अर्चना गौतम और शालीन भनोट को सजा दे डाली। अब ये दोनों ही सितारे 2 हफ्ते तक लगातार नॉमिनेशन में बने रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 16 के घर में एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है।
बिग बॉस 16 के घर में इस बार सृजिता डे ने अपनी जबान से जहर उगला है। सृजिता ने घर के सभी सदस्यों को गंवार बता दिया है। इस बात का सबूत बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो है। बिग बॉस 16 के प्रोमो में सृजिता डे किचेन में खड़े होकर घरवालों को गंवार और क्लासलेस बता रही हैं। ये बात सुनकर गोरी नागोरी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
बिग बॉस 16 के घर में सृजिता डे को मिला करारा जवाब
वहीं एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर ने भी सृजिता डे को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया। प्रोमो में सुंबुल बुरी तरह चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस बार तो प्रियंका चौधरी भी चुप नहीं बैठ सकीं। प्रियंका चौधरी ने बिना देर किए सृजिता डे को करारा जवाब दिया। प्रोमो में प्रियंका बोलती दिख रही हैं कि अगर किसी को अंग्रेजी नहीं आती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो गंवार है।
गोरी नागोरी और सुंबुल तौरीक की हुई लड़ाई
एमसी स्टैन ने भी बिना देर किए सृजिता डे को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी। प्रोमो में एमसी स्टैन करते नजर आ रहे हैं कि बकवास बातें मत करो। अगर मुझे किसी से गंवार कहा तो अच्छा नहीं होगा। प्रोमो में गोरी नागोरी और सुंबुल तौरीक खान आपस में भी लड़ाई करती नजर आ रही हैं। बिग बॉस 16 के इस प्रोमो ने ये तो साफ कर दिया है कि आज के एपिसोड में जमकर बवाल होने वाला है
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…