जी हां…बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। घरवाले समझ चुके हैं शालीन भनोट जितना सीधा दिखते हैं उतने हैं नहीं…।
इसी कड़ी को अब तो बिग बॉस और सलमान खान ने भी आगे बढ़ा दिया है। यही वजह है जो हर शुक्रवार के वार में सलमान खान न की क्लास लगाते हैं। इस हफ्ते भी शालीन भनोट सलमान खान (Salman Khan) के गुस्से का शिकार हो गए हैं। सलमान खान ने शालीन भनोट को सबके सामने खूब जलील किया है। बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में गौतम विज (Gautam Vig) ने कैप्टन बनने के चक्कर में घर के सारे राशन को दांव पर लगा दिया था।
गौतम विज (Gautam Vig) की इस हरकत के बाद घर के लोगों के गुस्सा फूट पड़ा। सभी लोग गौतम विज की क्लास लगाने लगे। जब इस बारे में सलमान खान ने शालीन भनोट से बात की तो उन्होंने भी नाराजगी जताई। शालीन भनोट ने कहा कि गौतम विज के कहने पर अगर राशन आ जाए या उनको कैप्टेंसी के पद से हटा भी दिया जाए तो भी वो अब खाना नहीं खाएंगे।
शालीन भनोट के तेवर देखकर सलमान खान को गुस्सा आ गया। सलमान खान ने कहा कि तुम यहां पर ऐसी बातें कैसे बोल सकते हो। शालीन भनोट ने कहा कि उनके कुछ मेडिकल रीजन्स हैं। सलमान खान ने कहा कि मेडिकल मेडिकल मत किया करो। मुझे तुम्हारे सब मेडिकल और मेंटल रीजन्स पता हैं। मुझे बोलने पर मजबूर मत करो। ये जो कर रहे हो तुम… अगर थोड़ी सी इंसानियत होती तो बहुत कुछ कर सकते थे तुम…। तुमको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।
शालीन भनोट ने Bigg Boss से एक साइको (पागल) की तरह बर्ताव किया। जिसके बाद बिग बॉस ने शालीन भनोट की लताड़ लगाई। बिग बॉस ने कहा शालीन भनोट अपना चिकन ले जाइए और अपने एक्टिंग के ऑडिशन को बंद कीजिए। बिग बॉस ने ऐसा बोलकर साफ कर दिया है कि शालीन भनोट जानबूझकर ऐसे ड्रामे करते हैं। जिसके बाद से ही शालीन भनोट लोगों के निशाने पर हैं।
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…