‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) इन दिनों रियलिटी शो की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का धमाकेदार शो को शुरू हुए एक हफ्ता बीत चुका है और धीरे-धीरे ये शो अपने रंग में आने लगा है, जिसके बाद दर्शकों के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुँचने को तैयार है।जहाँ एक तरफ अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की क्यूटनेस की चर्चा हर तरफ हो रही है, वहीँ प्रियंक-अंकित की जोड़ी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं अब सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो दर्शकों को शालीन भनोट के खिलाफ कर रहा है। इसमें एक टास्क के दौरान शालीन भनोट को अर्चना गौतम को धक्का देते हुए देखा जा सकता है।
बिग बॉस 16′ के वायरल हो रहे इस प्रोमो वीडियो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर शिव ठाकरे और गौतम सिंह विज बीच मुकाबला होते नज़र आ रहा है। इस टास्क में जो अधिक वज़न को सह लेगा, उसके सिर ही कप्तान का ताज सजेगा। शालीन भनोट इस टास्क के लिए शिव ठाकरे पर ज्यादा से ज्यादा भार रखने की कोशिश करते हैं और इस दौरान वह सूटकेस भी शिव पर रखने के लिए लाते हैं, जिसको को देख अर्चना गौतम उन्हें रोकने का प्रयास करती हैं।
अर्चना गौतम को शालीन भानोट ने दिया धक्का
सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस 16′ के प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि शालीन भनोट को अर्चना गौतम समझाने की कोशिश कर रहीं हैं और सूटकेस को सिर पर रखने से रोकती हैं, हालांकि शालीन उनकी एक भी सुने बिना सूटकेस से धक्का मार देते हैं, जिसके बाद अर्चना गौतम इस हरकत से आग बबूला हो जाती हैं और बोलतीं हैं ‘इसको भी अभी घर से बाहर करो, नहीं तो मैं भी इसको थप्पड़ मारूंगी।” वहीँ साजिद खान ने भी अर्चना गौतम का साथ देते हुए विरोध जताया और माइक उतारकर फेक देते हैं।
Read More: Bigg Boss 16: शालीन भनोट को किया इस हसीना ने ‘Kiss’, गौतम विज को हुई जलन
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…