Entertainment

टीना के जाने की खुशी में नाचा शालीन, अर्चना ने उतारे शिव-स्टैन के कपड़े

Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: ‘बिग बॉस 16’ के घर से इस बार टीना दत्ता का सफर खत्म हो गया है। शनिवार का वार में इस बार फराह खान ने शो को होस्ट किया और शालीन को लेकर टीना की जमकर क्लास लगाई।

साथ ही प्रियंका को भी फटकार लगाई। वहीं, कम वोटों के आधार पर टीना शो से एलिमिनेट हो गईं। टीना ने बेघर होने के बाद शालीन घर में नाचते और गाते नजर आए, तो प्रियंका और अर्चना की शिव-स्टैन से लड़ाई हो गई।

मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें गार्डन एरिया में शालीन शिव, एमसी स्टैन और निमृत के साथ बैठे होते हैं।

इसके बाद वह कहते हैं, पहले में बहुत उदास था और अब मैं बहुत अच्छा फील कर रहा हूं। शालीन की बात सुनकर सब हंसने लगते हैं।

इसके बाद वह कैप्टन रूम में काउच पर चढ़कर डांस करते हैं, जिसमें एमसी स्टैन उनका साथ देते हैं। फिर वह झाड़ू लगाते हुए भी गाते और नाचते दिखाई देते हैं। ऐसे में साफ जाहिर है कि टीना के एलिमिनेट होने से शालीन काफी खुश हैं।

वहीं, इसके बीच नए प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि प्रियंका और अर्चना की शिव और स्टैन से बहस शुरू हो जाती है। पाउडर रूम में अर्चना ताना मारते हुए कहते हैं कि अरे ईमान-विमान नहीं है।

इस पर शिव कहते हैं कि देखो बात कौन कर रहा है, खुद का ईमान बेचकर आए हो क्या? ऐसे में अर्चना ने कहा, तुम्हारी तरह नहीं बेचा। स्टैन कहते हैं ये मेरे को ईमान सिखा रही है।

इस पर अर्चना कहती हैं- फुट यहां से, तो स्टैन जवाब देते हैं कि अगर फुट गए तो दिखाई नहीं दोगी।

इतने में प्रियंका शिव और स्टैन से कहती हैं कि झूठे इल्जाम लगते हैं सारे के सारे, झूठी बातें करते हैं।

इस दौरान शिव और स्टैन को लगता है कि प्रियंका ने गाली दी है और वह एक्ट्रेस के पीछे गार्डन एरिया में जाने लगते हैं।

वहीं, अब आगे इन चारों की लड़ाई क्या मोड़ लेती है, ये तो आज आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

Team

Recent Posts

Bigg Boss 16: कार्तिक ने आकर पीछे से ली अर्चना की छप्पी, अनिल कपूर ने MC स्टैन से सीखी उनकी भाषा

जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…

2 months ago

प्रियंका को ‘सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी’ कहकर बुरा फंसे शिव ठाकरे, शहनाज ने उड़ाई धज्जियां

Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…

2 months ago

सलमान की भांजी सुंबुल खान ने खोली प्रियंकी की पोल, बौखलाए फैंस

TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…

2 months ago

घर से बेघर नहीं होगा कोई सदस्य, टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने चली चाल!!

TV  का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…

2 months ago

Shalin को बुली करना Pri-Tina को पड़ा भारी, भड़के सल्लू मियां

Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…

2 months ago