Bigg Boss 16: दिवाली आने में अभी वक्त है मगर बिग बॉस ने टीवी पर पहले ही धमाका कर दिया है. बीते दिन सलमान खान ने बिग बॉस 16 का शानदार आगाज किया. बीती रात सितारों के नाम से पर्दा हट गया जो कि इस बार बिग बॉस 16 के प्रतियोगी होंगे. इस लिस्ट में एक नाम है जाने-माने बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान का. साजिद का सलमान ने शानदार स्वागत किया. इस दौरान शहनाज गिल भी साजिद खान का हौसला बढ़ाते हुए नजर आईं.
शहनाज गिल ने साजिद खान की तारीफ में एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में शहनाज गिल ने दावा किया है कि वह पूरे शो में साजिद खान का सपोर्ट करेंगी. शहनाज गिल की बातें सुनकर साजिद खान काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.
इसके बाद साजिद खान सलमान खान से कहते हैं कि यह लड़की काफी आगे तक जाने वाली है. इसमें काफी ज्यादा टैलेंट है. मगर फैंस की बात करें तो फैंस को शहनाज गिल का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. यही वजह है जो बीती रात से ही शहनाज गिल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि शहनाज गिल एक मी टू के आरोपी को सपोर्ट करेंगी. जिसने कई बार महिलाओं के साथ बदसलूकी की है.
बुरी तरह भड़के फैन्स
शहनाज गिल के बारे में बात करें तो एक फैन ने लिखा है कि मुझे नहीं लगता है कि साजिद खान को अपने किए का पछतावा है. वह सिर्फ अपनी इमेज साफ करने के लिए आए हैं. शहनाज गिल इस काम में साजिद खान की मदद कर रही हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि शहनाज गिल जानती है कि बॉलीवुड में काम कैसे मिलेगा बहुत मेहनत करनी पड़ती है. बहुत चापलूसी भी तो करनी होती है. असीम रियाज शहनाज गिल के बारे में सारी बातें सही बोलता था. (Bigg Boss 16)
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फैंस और सलमान को रुला गई सुंबुल तौकिर खान की पापा संग बॉन्डिंग, सल्लू बोले-पापा हो तो ऐसे
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…