सलमान खान (Priyanka Chahar Chaudhary and Sumbul Touqeer Khan)
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है। शो का फिनाले काफी ज्यादा नजदीक है। वैसे तो इस शो में होती ही सिर्फ लड़ाईयां हैं।
मगर अभी तक इस पूरे सीजन को शांत अंदाज में गुजारने वाली सुंबुल तौकीर खान का खून भी अब उबाल मार है।
Read More : Shalin को बुली करना Pri-Tina को पड़ा भारी, भड़के सल्लू मियां
इस हफ्ते प्रियंका और सुंबुल के बीच कई बार कैट फाइट हुई है। नॉमिनेशन टास्क में भी दोनों एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आईं। इस दौरान सुंबुल, प्रियंका की जमकर बेइज्जती करती नजर आएंगी, जिस पर अब बिग बॉस के फैंस ने प्रतिक्रिया दी है।
जी हां, अपकमिंग एपिसोड में भी आपको नॉमिनेशन टास्क देखने को आएगा। इसमें हर एक सदस्य घर के दो कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करते हुए नजर आएगा।
टास्क के प्रोमो में सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट करती हुई नजर आ रही हैं। इस प्रोमो में सुंबुल डॉयलाग मारती हैं कि इंसान के आंसूओं को उसकी कमजोरी मत समझना।
इसके जवाब में प्रियंका यह कहती हैं कि ये फिल्मी डायलॉग मारने से यहां कुछ नहीं होगा। जिसके बाद सुंबुल जमीन पर लोट कर ड्रामे ठोक देती हैं। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फिनाले के करीब है शो ऐसे में फैंस ने भी खूब मजे लिए हैं। वो जमकर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसलिए ही अब सुंबुल को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
एक बिग बॉस का फैन लिखता है कि, ‘सुंबुल तो सस्ता फुस्की है…अभी बोल रही है बाद में रोने लगेगी, इसे आता ही है ये बिना मेहनत मंडली के सपोर्ट कर यहां तक आ गई।’
तो वहीं दूसरे एक फैन ने लिखा है,’सुंबुल का हर बार यही रीजन होता है। करो प्रियंका को नॉमिनेट… कोई दिक्कत नहीं है लेकिन नया कारण तो लेकर आओ।’
तो वहीं कुछ लोगों ने सुंबुल को घर से बाहर निकालने की कोशिश करो।
बिग बॉस 16 के फैंस को बता दें कि इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे का नाम चुना गया है।
तो वहीं बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते कोई भी घर से नहीं निकाला जाएगा क्योंकि इस हफ्ते टीना दत्ता को काफी कम वोट निकला है।
Read More : घर से बेघर नहीं होगा कोई सदस्य, टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने चली चाल!!
इसलिए (सलमान खान का) बिग बॉस ने ये बड़ा गेल खेला है।
In the upcoming episode of Bigg Boss 16, one will get to see the nomination task, in which each member will be seen nominating two contestants of the house. A promo of this task has also surfaced, in which Sumbul Touqeer Khan is seen nominating Priyanka Chahar Choudhary. During this, Sumbul also says that do not consider human tears as his weakness.
In response to this, Priyanka says that nothing will happen here by hitting this film dialogue. Further in the promo, Sumbul lies down on the ground. This promo is becoming increasingly viral on social media.
Four contestants have been nominated this week in Bigg Boss 16, which include the names of Tina Dutta, Shaleen Bhanot, Priyanka Chahar Choudhary and Shiv Thackeray.
An update has also surfaced on the Bigg Boss fan page that no contestant will be nominated from the show this week. (सलमान खान का बिग बॉस 16)
MC Stan Bigg Boss 16 Winner: जी हां, टीवी जगत के सबसे घटिया शो बिग…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…