मम्मी से चिकन बनाना सीख कर आता, अर्चना ने कर दी टीना-शालीन की बोलती बंद
रिएलिटी शो ‘Bigg Boss 16’ Abdu Rozik के कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाने और शो के एक्सटेंड होने के बाद एक बार फिर से घर में बवाल मच रहा है।
जी हां, शो में कभी Sumbul सबकी नींद उड़ा रही हैं तो Vikash कैप्टन बनने से पहले फायर हो गए हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें Shalin Bhanot के लिए चिकन के लिए Tina Dutta को Archana Gautam से Fight हुए देखा जा सकता है। मगर उसी दौरान, अर्चना दोनों को मुंहतोड़ जवाब देती हैं, जिससे दोनों की बोलती बंद हो जाती है।
टीना ने देना चाहा शालीन का साथ
इस लड़ाई के दौरान टीना दत्ता आगे बोलती हैं, ‘क्योंकि वो है ही ऐसी… ऐसी लड़की है ना।’ फिर वो शालीन से कहती हैं, ‘मैंने उसको (अर्चना) बोला चिकन बना देगी? बोलती है नहीं बनाऊंगी।’ अर्चना जवाब में कहती हैं, ‘तेरे लिए आई हूं यहां? तू लेकर आया है मुझे घर से?’ इसी बात को लेकर टीना भड़क जाती हैं, वो कहती हैं कि ‘तू तू’ करके बात मत करो। वो आपकी परवरिश होगी, मेरी नहीं है।’ लेकिन अर्चना तो अर्चना! वो पलटकर कहती हैं, ‘मेरी है। मुझे ऐसे संस्कार मिले हैं कि कोई अगर जैसा करे, उसको वैसे ही रैपटा मारने का उल्टा।’ ये सुनकर टीना बोलती हैं, ‘मारकर दिखाओ!’
View this post on Instagram
अर्चना गौतम ने शालीन भनोट को दिया मुंहतोड़ जवाब
इसके बाद Archana बताती हैं कि वो Shalin से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि वो शालीन अकेले थे। जिसने उन्हें वोट नहीं दिया था। ये सुनकर शालीन ‘Sympathy Card’ खेलते हुए कहते हैं, ‘इसलिए आप मेरे लिए खाना नहीं बना रही हैं!’ टीना बीच-बीच में कूद-कूदकर लगातार बोलती रहती हैं। फिर शालीन कहते हैं, ‘आपको पता है ना कि मेरी बॉडी के लिए है वो। मेरी सेहत के लिए है।’ फिर अर्चना करारा जवाब देती हैं, ‘तो सीखकर आना चाहिए था ना घर से मम्मी से। कि मैं बिग बॉस जा रहा हूं, क्या पता कोई बनाए ना बनाए, मुझे तो सीखना चाहिए था।’
Archana hui emotional, kaise nikaalegi woh apne dil ke dard ka solution? 😓
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan
#ArchanaGautam #PriyankaChaharChoudhary #AnkitGupta #McStan pic.twitter.com/uqduynqCTq— Bigg Boss (@BiggBoss) December 19, 2022
Read Also: शालीन को पता है सौंदर्या का काला राज! जिसके खुलते ही मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी एक्ट्रेस