रिएलिटी शो ‘Bigg Boss 16’ में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा देखने को मिलता है। हाल ही में कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें स्टैन की टीना और शालीन के बीच जमकर लड़ाई हो रही है।
Bigg Boss 16 का एक Promo सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है. जो शो के अगले एलिमिनेशन राउंड का है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टन एमसी स्टैन अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता को एलिमिनेट कर देते हैं, जिसके बाद टीना और शालीन का उन पर टूट पड़ते हैं।
टीना कमेंट करते हुए कहती हैं कि ‘ज्वेलरी के पीछे मुखौटे पहने हुए है लोग।’ इसके जवाब में स्टैन कहते हैं- ‘ज्वेलरी पर मत जा तेरा घर चला जाएगा इसके पीछे।’
टास्क के दौरान टीना ने कहा, मुखौटे पहनने हुए हैं ज्वैलरी के पीछे। स्टेन ने जवाब दिया कि, मेरे गहनों के बारे में बात मत करो, यह तुम्हारे घर से ज्यादा मूल्यवान हैं। इसमें शालिन उससे चालाकी नहीं करने के लिए कहते हैं। इसके बाद स्टेन भी जवाब देते हुए उनको मारने की धमकी देते हैं।
इसके बाद दोनों गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे को मारने के लिए बढ़ते हैं तभी घरवाले बीच में आ जाते हैं। जब शालीन ने स्टैन को बताया कि लड़ाई उसने ही शुरू की थी, तो स्टैन ने उससे हिंदी में कहा, मेरे सारे दोस्त इसे देख रहे हैं, तुम जीना चाहते हो या नहीं? (MC Stan)
Read More: GHKKPM: विराट-सई का रोमांस देखकर पाखी ने खो दी जीने की इच्छा
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…