Tina Dutta: Bigg Boss 16 के घर में अब आने वाला हफ्ता Entertainment से भरपूर होने वाला है।
जी हां, फैमिली वीक की शुरुआत होने जा रही है। मगर बीते सीजन के उलट इस बार का फैमिली वीक काफी अलग होने वाला है।
हमारे खुफिया अपडेट के मुताबिक टीना दत्ता के पिता तपन कुमार दत्ता बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कुछ समय के लिए नहीं बल्कि पूरा एक दिन वह अपनी बेटी के साथ ही वक्त गुजारने वाले हैं। टीना दत्ता के लिए बीते कुछ समय से काफी कुछ सही नहीं चल रहा है।
Read More: बाबर ने धमाकेदार शतक ठोककर तोड़ दिया सचिन, कोहली और पोंटिंग का रिकॉर्ड
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में टारगेट किया जाता है। जिस वजह से उनपर हर हफ्ते नॉमिनेशन का खतरा बना रहता है। ऐसे में घर में उनका केवल एक ही रिश्ता नजर आता है वो भी शालीन भनोट के साथ। दोनों में भी अनबन हमेशा बनी रहती है।
Update:
Archana-Vikas Fight in Bigg Boss 16: रियलिटी शो Bigg Boss 16 का बीता एपिसोड काफी मजेदार रहा। जहां माहीम (कुत्ते) की एंट्री हुई।
BB16 हाउस में अब आने वाले एपिसोड में भी कई धमाके होते दिखाई देंगे। Archana Gautam, एक बार फिर घरवालों के पंगा लेती नजर आएंगी। साथ ही घर में एक कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले नहीं बल्कि बाहरी दुनिया के लोग तय करेंगे कि Abdu Rozik, MC Stan और Shiv Thakare में से कौन नया King बनेगा।
Bigg Boss 16 Promo के 27 दिसंबर वाले प्रोमो में Archana Gautam और Vikkash के बीच हिंसक झड़प देखने को मिलेगी। जैसा कि आप जानते हैं कि जब अर्चना किचन में होती हैं तब गैस पर कोई कुछ बना ही नहीं सकता। भले चूल्हे खाली पड़े हों।
अब विकास ने चूल्हे पर अपना चाय का पतीला चढ़ा दिया। अर्चना ने कहा कि यहां नहीं बनेगी। उधर रखो। विकास हटते नहीं तो अर्चन उनका हाथ पकड़कर धक्का देती हैं, जिससे वह खिसक जाएं।
वहां प्रियंका चाहर चौधरी भी होती हैं। अर्चना गैस पर रखा गर्म पाने वाले बर्तन को इस तरह हटाती हैं कि वह चारों तरफ फैल जाता है। तब प्रियंका चीखकर कहती हैं- पागल वागल है क्या, दूसरों पर पानी क्यों उछाल रही है। फिर विकास भी बर्तन पटक देते हैं, जिससे पास खड़े शिव, निमृत, सुम्बुल और श्रीजीता चौंक जातें हैं। मामला हाथापाई पर उतर आता है तो बीचबचाव में शालीन भनोट आते हैं और विकास को पकड़ लेते हैं।
Read More: Ankit Gupta: के होटल रूम की वीडियो वायरल, बेड पर लड़की को देख सब दंग
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…