Bigg Boss 16 Start Date, Munawar Faruqui: बिग बॉस-15 (Bigg Boss 15) भले ही शुरुआत कुछ हफ्ते फ्लॉप साबित हुआ, लेकिन इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री होते ही शो में जान आ गई. सीजन को तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने जीता, जबकि प्रतीक सहजपाल रनर-अप रहे. तीसरे पायदान पर तेजस्वी के ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा रहे. अभी इस शो को खत्म हुए कुछ वक्त ही हुआ है, लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि बिग बॉस-16 (Bigg Boss 16) कब से शुरू हो रहा है. सभी नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. सभी चाहते हैं कि मेकर्स जल्द से जल्द इस शो को शुरू करें, ताकि उनका एक बार फिर से मनोरंजन हो.
सूत्रों के मुताबिक मेकर्स बिग बॉस-16 को सितंबर में शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे पहले इसका ओटीटी फॉर्मेट शुरू होगा. बिग बॉस ओटीटी के खत्म होते ही सीजन-16 की शुरुआत होगी. यहां तक कि पिछली बार की तरह उसमें ओटीटी के कुछ कंटेस्टेंट भी हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) के कुछ कंटेस्टेंट पर भी मेकर्स की नजर है, जिसमें मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का नाम सामने आ रहा है. मुनव्वर को बिग बॉस-16 का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर खुद मेकर्स ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
बता दें कि मुनव्वर फारूकी लॉकअप में इस वक्त टॉप-2 कंटेस्टेंट में नजर आ रहे हैं. मुनव्वर ने अपनी सूझबूझ से कई टास्क जीते भी हैं. सांप-सीढ़ी के खेल में अपनी टीम को जिताने में मुनव्वर का बड़ा योगदान रहा था. हालांकि मुनव्वर इस शो में धोखा देने का आरोप भी झेल चुके हैं. ये भी पढ़ें- Urfi Javed से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी तीन बहनें, कपड़ों में भी उनसे आगे
मुनव्वर ने कुछ दिनों पहले अपनी बहन के खत और घर के खाने के लिए अपनी ही टीम के सदस्य करणवीर बोहरा को नॉमिनेट कर दिया था. करण को मुनव्वर अपना भाई कहते थे, लेकिन इतना बड़ा धोखा सहने के बाद अब करण उनसे सीधे मुंह बात करना भी पसंद नहीं कर रहे हैं.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…