आखिर कौन है Bigg Boss की ये फेमस कंटेस्टेंट, क्या आप पहचान सकते हैं?
Bigg Boss contestant Rakhi Sawant unseen childhood photos goes viral: Bigg Boss 15 एक वक्त बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा था. इस बीच मेकर्स ने बड़ा दांव खेला. मेकर्स ने इस शो में राखी सावंत की एंट्री करवा दी. राखी अकेली नहीं आईं, बल्कि उनके साथ पति रितेश सिंह भी थे, जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक थे.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मौजूदगी ही शो में हाईवोल्टेज ड्राम की गारंटी थी, लेकिन इस बार रितेश ने उनके साथ मिलकर जमकर हंगामा मचाया. भले ही रितेश कुछ हफ्तों में घर से बाहर हो गए, लेकिन इसके बावजूद राखी ने अपना खेल जारी रखा.

राखी सावंत इस सीजन बतौर वाइल्ड कार्ड शामिल हुईं. आते ही उन्हें वीआईपी जोन मिला, जिसके कुछ हफ्तों बाद उन्होंने फिनाले का टिकट हासिल कर लिया. राखी सावंत टिकट टू फिनाले हासिल करने वाली पहली कंटेस्टेंट रहीं. इसके बाद उमर रियाज, रश्मि देसाई और करण कुंद्रा ने इस टिकट को हासिल किया.
राखी सावंत इस इस सीजन सभी का जमकर मनोरंजन किया है, वो भी मर्यादा में रहते हुए. बीते सीजन जहां राखी सावंत ने राहुल महाजन का टॉवेल खींचने जैसी हरकत कर दी थी, वहीं इस सीजन उन्होंने खुद पर काबू रखा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुरानी तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्ची नजर आ रही है. इस बच्ची के पीछे एक महिला भी दिख रही है. बच्ची के काले घने बाल हैं, जो बेहद क्यूट लग रही है. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये बच्ची कौन है?

आपको बता दें कि तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं, बल्कि खुद राखी सावंत है, जिनका जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था. किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये कभी बड़ी होकर इतना नाम कमाएगी, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर राखी सावंत ने वो मुकाम हासिल किया, जिसे कई एक्टर हासिल करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : Abhijit Bichukale की Wife समेत इन 8 लोगों की होगी एंट्री, मेकर्स ने खेला ‘खेला’