Bigg Boss couples who fell in love: भले ही बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो है, जिसे जीतने के लिए कंटेस्टेंट के बीच आपस में हाथापाई तक हो जाती है, लेकिन ये शो कई प्रेम कहानियों का गवाह भी रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको उन कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस शो में आए तो टाइटल जीतने के इरादे से थे, लेकिन यहीं पर उन्हें अपना सच्चा प्यार भी मिल गया.
बिग बॉस में प्रिंस और युविका एक-दूसरे के करीब आए. इन दोनों का रोमांस सिर्फ बिग बॉस के घर में ही नहीं बल्कि बाहर भी देखने को मिला. इतना ही नहीं दोनों कपल्स ने अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचा कर एक-दूसरे से शादी भी कर ली.
बिग बॉस-13 में इनकी जोड़ी सभी को काफी पसंद आई. शो में कई बार शहनाज ने सिद्धार्थ को प्रपोज भी किया. शो के बाद कई बार दोनों साथ नजर आए.
सूत्रों के मुताबिक दोनों दिसंबर-2021 में शादी भी करने जा रहे थे, लेकिन सितंबर-2021 में सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हो गया और इसी के साथ ये लव स्टोरी अधूरी रह गई.
करिश्मा तन्ना और उपेन की जोड़ी बिग बॉस के सीजन 8 में देखने को मिली. इस दौरान दोनों को आपस में प्यार हुआ और घर से निकलने के बाद भी उनका प्यार बरकरार रहा। दोनों ने नच बलिए में भी एक साथ पार्टिसिपेट किया और एक-दूसरे को प्रपोज किया.
आसिम रियाज को हिमांशी पहली नजर में पसंद आ गई थी और इन कपल्स ने बिग बॉस के सीजन 13 में काफी सुर्खियां बटोरी. हालांकि शो में आने से पहले ही हिमांशी का इंगेजमेंट हो चुका था. लेकिन आसिम के लिए उन्होंने अपनी इंगेजमेंट तोड़ दी. शो खत्म होने के बाद भी यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन ने हिस्सा लिया था. शो के दौरान दोनों ही दूसरे के प्यार में पड़ गए. हालांकि अब गौहर और कुशाल टंडन अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और गौहर खान की शादी भी हो चुकी है.
एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच शो की शुरुआत में जमकर लड़ाई हुई. हालांकि बाद में इनकी यही नोकझोंक प्यार में बदल गई. घर से बाहर निकलने के बाद भी यह कपल्स साथ हैं.
ये पढ़ें- किसी ने फेंका यूरिन, तो किसी ने दबाया गला, ये हैं Big Boss की बड़ी Controversies
बिग बोस 4 में यह दोनों कपल्स साथ में दिखे थे. घर में रहने के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए. हालांकि शो के खत्म होने के तुरंत बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.
सोर्स- एपीबी न्यूज
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…