Priyanka-Shalin की निकली लॉटरी, Ekta Kapoor ने दिया मूवी का ऑफर!
Ekta Kapoor offers Priyanka-Shalin: Bigg Boss 16 में जल्द ही Ekta Kapoor की एंट्री होने वाली है। पिछले साल जब वो BB House में आईं थी तो उन्होंने शो की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) को अपने शो नागिन में 6वें सीजन में लीड रोल के लिए कास्ट किया था। एकता ने बताया कि इस बार वो अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए जा रही हैं तो क्या इस बार उन्हें लीड हीरो या हिरोइन की तलाश की है? (Will Ekta Kapoor Cast Priyanka and Shalin?)
Bigg Boss 16 में होगी Ekta Kapoor की एंट्री
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान करते हुए लिखा- इस नागीना के लिए ढेर सारा प्यार। मुझे ये Bigg Boss के घर में मिली थीं। वो कोरोना, तेज बुखार का वक्त था जब मैंने और मनीष ने इन्हें नागिन के रूप में कास्ट किया था। अब हम अपनी फिल्म के अनाउंसमेंट के लिए BB House में जा रहे हैं, देखें इस बार कौन मिलता है? बाय-बाय नागीन…
View this post on Instagram
Naagin 6 होने वाला है खत्म
एक दूसरे वीडियो में उन्होंने Naagin 6 का प्रोमो शेयर करते हुए शो को अलविदा कह दिया। Naagin 6 जल्द ही खत्म होने जा रहा है और एकता ने लिखा, ‘जैसा कि हम एक नया वीकेंड शो पेश कर रहे हैं …. मेरे पसंदीदा शो और भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी नागिन 6 को अलविदा कहने का समय आ गया है! इस सीजन ने सीजन वन एन थ्री के साथ अपनी जगह सही पाई! आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और अब अगले के लिए….जय माता दी। पूरी टीम के लिए पार्टी जरूर होगी।’
Read More: Video 7: ‘सस्ता वाला MS Dhoni= KL Rahul’, लाइव मैच में अपना मजाक उड़वाया
Priyanka-Shalin को मिलेगा चांस?
अर्जुन बिजलानी, जो फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, ने जवाब दिया, ‘जय माता दी !!! इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। हमेशा मेरे दिल के इतने करीब रहेंगे। थैंक यू एक मैडम फॉर नागिन 1।’ इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश (डबल रोल में), सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, महेक चहल, सुधा चंद्रन, उर्वशी ढोलकिया और कई अन्य कलाकार थे। नागिन 6 का प्रीमियर पिछले साल 12 फरवरी को हुआ था और शो को चलते हुए लगभग एक साल हो गया है।
(Priyanka Chahar and Shalin Bhanot rocks the show with their looks)