5 एक्ट्रेस से Shehnaaz Gill की कैटफाइट, एक की वजह से करना चाहती थीं सुसाइड
Bigg Boss, Shehnaz Gill Enemy, Himanshi Khurana To Rashami Desai: बिग बॉस (Bigg Boss) से घर-घर में लोकप्रिय हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को ‘पंजाब की कैटरीना’ कहा जाता है. एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय दिया है. यही वजह है कि शहनाज को कई लोग पसंद करते हैं. लेकिन इसके बावजूद बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो कि शहनाज से बिल्कुल नफरत करते हैं और शहनाज भी इन लोगों का चेहरा देखा तक नहीं पसंद करती. आइए जानते हैं इन लोगों के बारे में :-
Shehnaaz Gill की हो चुकी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से लड़ाई
शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की दुश्मनी बिग बॉस हाउस में आने से पहले से ही चली आ रही थी. यह दुश्मनी बिग बॉस के घर में और भी ज्यादा गहरी हो गई.

कहा जाता है कि एक बार हिमांशु और शहनाज गिल के बीच में इतनी भयंकर लड़ाई हुई कि इससे तंग आकर शहनाज अपनी जान तक देना चाहती थीं. ये भी पढ़ें- कोई बच्चा ‘आंटी’ कहे, तो मुझे दिक्कत… अपनी ही बातों में फंसी Tejasswi Prakash
Shehnaaz Gill की देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) से खटपट
देवोलीना और शहनाज को बिग बॉस के घर में लड़ते हुए कई बार देखा गया. उनकी यह दुश्मनी सिर्फ इस शो में ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर के बाहर भी बरकरार रही.

दरअसल, शहनाज का एक म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा’ रिलीज किया गया. इसे देखकर देवोलीना ने यह टोंट मारते हुए कहा कि इस वीडियो में सिद्धार्थ के साथ उनकी जगह रश्मि देसाई को होना चाहिए.

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)
शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला आपस में एक दूसरे को डेट कर चुके थे. यही वजह है कि शहनाज गिल उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)
शेफाली की तरह ही रश्मि देसाई भी सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी रह चुकी हैं. यही वजह है कि शहनाज, रश्मि को बिल्कुल पसंद नहीं करती. साथ ही रश्मि भी अक्सर शहनाज की बेज्जती करने की कोशिश करती रहती हैं.

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)
बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा और शहनाज के बीच भी तकरार देखने को मिली. घर में रहने के दौरान ही माहिरा ने कई बार शहनाज का मजाक बनाने की भी कोशिश की.
सोर्स- अमर उजाला