Bollywood: इंटरनेट पर अपनी Boldness का तड़का लगा चुकी हैं ये एक्टर्स की बेटियां
(Bollywood) Nysa Devgn to Aamir Khans Ira Khan 5 Timesthese star kids broke the internet with their boldness.
कम ही बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर के बच्चे ऐसे हुए हैं. जिन्होंने पढ़ाई लिखाई करके अपना नाम कमाया हो. ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे इंटरनेट दुनिया में एक्टिव हो जाते हैं और काफी फॉलोइंग बटोर लेते हैं नेपोटिज्म के दम पर. इतना ही नहीं इन्हें फॉलो करने वाले लोग भी इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं. इस पोस्ट में हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो अपने छोटे कपड़ों और बोल्ड अंदाज के वजह से काफी जाने जाते हैं.
इरा खान (Ira Khan)
आमिर खान की बेटी इरा खान पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं. साथ ही वो काफी ज्यादा पॉपुलर भी हैं. अपने बॉयफ्रैंड नुपुर शिखर के साथ तस्वीरों से लेकर डिप्रेशन तक हर मुद्दे पर वो बात करती हैं. साथ ही उन्हें अक्सर कई बार कम कपड़ों में फोटो डालने के लिए ट्रोल भी किया जाता है.
खुशी कपूर (Khushi Kapoor)
बोनी कपूर और श्रीदेवी के बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor Hot Pics) अपने फिटनेस का काफी ज्यादा ख्याल रखती हैं. वो इतनी हॉट हैं कि अब फैंस उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं.
न्यासा देवगन (Nysa Devgan)
न्यासा देवगन (Nysa Devgan Hot and Bold) को पहले उनके लुक की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता था. ऐसे में उन्होंने सर्जरी और बाकी जरियों से अपना गजब का चेंजओवर किया है. अब न्यासा देवगन काफी हॉट लगने लगी हैं.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
महीप कपूर और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया (Shanaya Kapoor Hot Pics) हुस्न की परी हैं.
सुहाना खान (Suhana Khan)
सुहाना खान (Suhana Khan Hot Pics) का हाल भी पहले न्यासा देवगन जैसा ही था. इन्हें भी इनके गंदे लुक की वजह से पहले काफी ट्रोल किया जाता था. हालांकि अब इन्होंने गजब का चेंज ओवर कर लिया है. जिस वजह से ये अब काफी हॉट लगने लगी हैं. ऐसे में फैंस एक बात समझ सकते हैं कि अगर पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. (Bollywood)