Kangana Ranaut के घर के बाहर दिखीं Poonam Pandey, LockUpp शो का बन सकती हैं हिस्सा
Bollywood Gossips, Poonam Pandey Can Participate In Kangana Ranaut Show LockUpp: एकता कपूर द्वारा बनाया जा रहा रियलिटी शो लॉकअप (LockUpp) इस समय सुर्खियों में है. इस शो को होस्ट करेंगी मैड गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut). कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) दोनों ही इस शो के प्रोमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर ऑन एयर होगा.
शो का फॉर्मेट कुछ-कुछ बिग-बॉस की तरह ही मालूम होता है. सोर्स के मुताबिक शो में 16 प्रतियोगी जाएंगे. लेकिन अभी तक इन प्रतियोगियों की लिस्ट सामने नहीं आई है. मगर पूनम पांडे को एकता कपूर के साथ स्पॉट किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) कंगना के शो में एंट्री कर सकती हैं.
पूनम पांडे (Poonam Pandey) को आजकल मुंबई में कई जगहों पर स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में उन्हें मुंबई के अंधेरी में देखा गया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि पूनम पांडे लॉकअप का हिस्सा बनने वाली है. उनके साथ ही कई पूर्व बिग बॉस खिलाड़ी भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
View this post on Instagram
ताजा वायरल वीडियो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने सिंपल ड्रेस पहनी है. पूनम ने व्हाइट कलर की साटन ड्रेस पहनी है. तो वहीं ड्रेस से मिलती जुलती स्ट्रेप वाली मैचिंग सैंडल भी पहनी है. वायरल तस्वीरों में उन्हें कई पोज देते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूनम पांडे कंगना रनौत के शो की पहली कंटेस्टेंट होंगी. पूनम वैसे भी हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो शो के धमाकेदार होने की पूरी गुंजाईश है. मीडियो रिपोर्टस में तो ये भी कहा जा रहा था कि शहनाज गिल एक बार फिर से नजर आ सकती हैं. तो वहीं कुछ राजनैतिक हस्तियों के आने के भी लग रहे हैं.
Focus Points: Poonam Pandey, Kangana Ranaut, Lock-Upp, Bollywood, Entertainment, TV and Gossips.