Dabangg Tour Salman Khan Dances With Niece Ayat And Nephew Ahil: बिग बॉस 15 के खत्म होने के बाद सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों में बिजी हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को दिल्ली में स्पॉट किया गया था. फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करते हुए. मगर अब कुछ ही हफ्तों बाद सलमान दुबई पहुंच गए हैं. दुबई में सलमान खान (Salman Khan) ने शो ‘द-बैंग द टूर-रिलोडेड’ में शानदार परफॉर्मेंस दिया. सलमान के अलावा इस शो में दिशा पाटनी, सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगडे, आयुष शर्मा जैसे बॉलीवुड नाम भी नजर आए. सोशल मीडिया पर अब इस शो की कई वीडियो वायरल हो रही हैं.
ऐसे में ही सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो बाहर आया है. इस वीडियो में सलमान खान अपने भांजा और भांजी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान का ये बेहद क्यूट वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
इस वीडियो में सलमान खान आयुष और अर्पिता के दोनों बच्चे आयत और आहिल के साथ हैं. सलमान दोनों ही बच्चों को डांस कराने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता चलें कि इससे पहले भी शो से जुड़ी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई है. इस वीडियो में स्टेज के पास खड़ी एक महिला जोर-जोर से रोने लगती है.महिला सलमान खान से मिलने के लिए रोती है. कहती है कि मुझे बस सलमान खान से मिला दो. जिसके शो के होस्ट मनीष पॉल महिला को समझाते हैं और वादा करते हैं कि वो महिला को सलमान खान से जरूर मिलवाएंगे.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सलमान खान इस साल टाइगर 3 में कटरीना के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में विलेन की भूमिका इमरान हाशमी निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में नजर आएंगे.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…