Abhijit पर भड़कीं Devoleena ने दी गालियां, अभिजीत ने आशिक बन की तोड़-फोड़
Devoleena Bhattacharjee calls Abhijit Bichukale Dog: जी हां…बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में आप सभी को देवोलीना (Devoleena Bhattacharya) और अभिजीत (Abhijit Bichukale) के बीच एक और बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. इसी लड़ाई के चलते देवोलीना अभिजीत को ‘कुत्ता’ (Dog) तक बोल देंगी. दरअसल, देवोलीना Ticket to Finale टास्क कैंसल होने के बाद काफी नाराज नजर आती हैं.
ताजा शेयर हुए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस एक बार फिर से टास्क को रद्द कराने के लिए सभी प्रतिभागियों को फटकार लगा रहे हैं. बिग बॉस और देवोलीना की बातें सुनने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि टिकट टू फिनाले टास्क एक बार फिर से रद्द हो गया. वीडियो में देवोलीना अभिजीत पर काफी भड़कती हुई नजर आ रही हैं. प्रोमो में देवोलीना गुस्से से अभिजीत को कुत्ता कहते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देवोलीना कहती हैं अभिजीत से कि अगर तुम्हें टास्क रद्द ही करवाना था तो मुझे बोलकर करवाते न. मुझे बाकी चारों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हिम्मत है तो मेरे मुंह पर बोलकर खेलो.
तभी अभिजीत कहते हैं कि क्या करेगी अब तू? मुझको मारेगी क्या. तभी देवोलीना कहती हैं कि- क्या करेगा रे तू कुत्ते. तब अभिजीत देवोलीना से पूछते हैं कि अब तू मुझे कुत्ता बोलेगी? तब देवोलीना गुस्से में कहती हैं कि तू तो कुत्ते से भी गया गुजरा है.
देवोलीना द्वारा खुद को कुत्ता कहे जाने के बाद अभिजीत काफी ज्यादा अक्रामक हो जाते हैं. गुस्से में वो किचन एरिया का सामान उठाकर फेंकने लगते हैं. अभिजीत को घर का सामान तोड़ते हुए देखकर प्रतीक उन्हें रोकते हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि घरवालों का ऐसा बर्ताव उन्हें किस सजा का पात्र बनाता है.
ये भी पढ़ें : Abhijeet Bichukale ने Devoleena को नेशनल टीवी पर किया शर्मसार, कहा- इमरान हाशमी वाला कर न