Tejasswi और Shamita की लड़ाई में Divya Agarwal ने लूटी मलाई, कही ये बात
Divya Agarwal Tweet Thanks Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash ) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की बोलती बंद की तो दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने भी उनके सपोर्ट में ट्विट कर दिया है.
Big Boss 15 के मंगलवार के एपिसोड ने पूरे देश में सुर्खियां बटोर ली है. कल के एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी की बोलती बंद कर दी है अपने शानदार तर्कों से. बीते एपिसोड में शमिता ने कैप्टन बनने के बाद तेजस्वी के खिला अपना जहर निकाला और तेजस्वी का वीआईपी अधिकार छीन लिया. इसी बात पर तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी असली चेहरा सभी के सामने ला दिया.
Big Boss 15 के मंगलवार के एपिसोड ने पूरे देश में सुर्खियां बटोर ली है. कल के एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी की बोलती बंद कर दी है अपने शानदार तर्कों से. बीते एपिसोड में शमिता ने कैप्टन बनने के बाद तेजस्वी के खिला अपना जहर निकाला और तेजस्वी का वीआईपी अधिकार छीन लिया. इसी बात पर तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी असली चेहरा सभी के सामने ला दिया.
तेजस्वी ने इसी के साथ ही बिग बॉस 15 के घर में शमिता शेट्टी को मिल रहे खास तरह के ऐश-ओ-आराम के लिए भी निशाना साधा है. साथ तेजस्वी ने भी ये भी कहा कि जो आता है वीकेंड के वार पर कहकर जाता है कि शमिता के लिए खेलो क्यों भाई हम क्यों खेलें? इसके बाद तेजा करण को वीआईपी रुम में ले गईं. वहां जाकर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस 15 में आने की जरूरत ही नहीं थी. क्योंकि वो एक बार शो जीत चुकी है. वो पहले ही खुद को साबित कर चुकी है कि वो विनर है. तो उसे शमिता की तरह पांच बार आने की जरूरत नहीं है.
No one can stop you Teju 🔥🔥shamziii exposed big time, its her who herself let her true colors out. @itsmetejasswi #TejasswiPrakash #KaranKundrra #TejRan pic.twitter.com/HCoXKqW6Rz
— Nish Tzag (@NishiTzagaraki) January 12, 2022
तेजस्वी प्रकाश द्वारा दिए गए इस स्टेटमेंट पर काफी लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है. तेजस्वी के इस बयान पर खुद दिव्या अग्रवाल ने भी काफी खुशी जताई है. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने ट्विट करके लिखा है कि थैक्यू. तेजरन तुम्हें मेरे तरफ से बहुत सारा प्यार.