Dj Tillu Actress Neha Shetty Reprimands Journalist For Asking Question About Mole On Her Body: साउथ की फिल्म पुष्पा के हिट होने के बाद अब तेलुगू फिल्म डीजे टिल्लू भी सुर्खियों में है. इस फिल्म की एक्ट्रेस हैं नेहा शेट्टी जिन्हें उनके बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसी दौरान नेहा शेट्टी (Neha Shetty) ने उस किस्से के बारे में बताया जब एक पत्रकार ने अभिनेता सिद्धू जोन्नालगड्डा से काफी अजीब सवाल किया था. इस सवाल की वजह से नेहा भड़क गई थीं. इतना ही नहीं नेहा शेट्टी ने अपने जवाब से पत्रकार की खिल्ली भी उड़ा दी थी.
डीजे टिल्लू (DJ Tillu) के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकारों ने नेहा शेट्टी और सिद्धू जोन्नालगड्डा से कई सवाल किए फिल्म को लेकर. मगर इसी बीच एक बदतमीज पत्रकार ने फिल्म के ट्रेलर का हवाला लेते हुए एक डायलॉग को बेस बनाकर पूछा कि आपने क्या सचमें नेहा शेट्टी के शरीर पर मौजूद तिल गिने हैं? इस बात का एक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस बात का उनके पास कोई जवाब नहीं है.
तो वहीं अब इस इवेंट का ही एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस नेहा शेट्टी (Neha Shetty) ने भी ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने पत्रकार की घिग्घी बांध दी है. नेहा ने अपने पोस्ट की कैप्शन में लिखा है कि, ट्रेलर लॉन्च पर एक मूर्ख पत्रकार ने ऐसा सवाल किया जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इससे एक बात तो साफ है कि ये शख्स अपने पास मौजूद लड़कियों और औरतों की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करता है.
नेहा शेट्टी (Neha Shetty) का ये पोस्ट देखकर फिल्म के निर्माता नागा वामसी ने भी उनसे माफी मांगी है. नागा वामसी ने लिखा है कि हमें माफ करें ये घटना सचमें निंदनीय थी. तो वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग भी पत्रकार को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. तो वहीं नेहा के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं कि किस बेहतरीन तरीके से उन्होंने इस मामले को संभाला है. आपको बता दें कि फिल्म डीजे टिल्लू (DJ Tillu) फरवरी में दर्शकों के बीच आएगी. ये भी पढ़ें: Shamita ने Raj Kundra पोर्नोग्राफी केस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे साथ भी…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…