Sushmita Sen and Lalit Modi Romantic Pics.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) बीती रात से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों ने अपने डेटिंग इजहार खुलेआम सोशल मीडिया पर कर दिया है. ललित मोदी ने दोनों की रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपना बेटर हाफ बताया है.
मीडिया में छपि रिपोर्ट की माने तो लग रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है.
ललित मोदी (Lalit Modi) द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सुष्मिता सेन एंगेजमेंट रिंग पहने हुए दिख रही हैं. मोदी ने पहले किए अपने ट्वीट में शादी की बात लिखी थी, लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर हल्ला मचा, उन्होंने आनन-फानन में इसका खंडन कर दिया.
ललित मोदी ने दूसरा ट्वीट करके लिखा है कि हम दोनों जल्द ही शादी करेंगे. मगर अभी सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
मां की दोस्त को ही पटा कर ली थी शादी
आपको बता दें कि इससे पहले ललित मोदी ने अपनी मां की दोस्त जो कि उनसे 9 साल बड़ी थीं. उनसे शादी की थी. ललित की पहली बीवी का नाम है मीनल. मीनल की शादी नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से हो रही थी. उससे ठीक पहले ललित ने अपने प्यार का इजहार किया था. शादी से ठीक पहले ललित से आए प्रस्ताव पर मीनल गुस्सा हो गईं. उन्होंने चार साल तक मोदी से बातचीत बंद कर दी. इस बीच मीनल ने जैक से शादी कर ली.
हालांकि मीनल की जैक संग ये शादी ज्यादा चली नहीं. उन्होंने तलाक ले लिया. उसके बाद ललित मोदी और उनकी दोस्ती हो गई. ललित ने अपने घरवालों के खिलाफ के जाकर मीनल से शादी कर ली.
ललित मोदी से विवाह के पूर्व मीनल करीमा नाम की बेटी की मां बन चुकी थीं. मोदी ने करीमा को भी अपनाया. मोदी ने करीमा की शादी गौरव बर्मन से करवाई. गौरव डाबर ग्रुप के मालिक विवेक बर्मन और मोनिका बर्मन के बेटे हैं. मीनल और ललित मोदी के बेटे का नाम रुचिर है. दोनों को आलिया नाम की एक बेटी भी है.
Sushmita Sen ने भी 31 साल के Rohman Shawl के साथ किया खूब बिस्तर गर्म
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से सुष्मिता सेन अपने से छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही थी. दोनों के कई कोजी मोमेंट सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुके हैं.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…