TV Serial: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ छाया हुआ है। बता दें कि इस टीवी शो में चल रही भाभी और देवर के रोमांस की वजह से लोगों परेशान हो गए हैं। फिलहाल विराट और पाखी अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि इस टीवी सीरियल में सवि को लेने के लिए सई च्वहाण हाउस में पहुंच जाती है। जहाँ सई को भवानी की नाराज़गी का सामना करना पड़ता है, वहीँ सवि भी सई के साथ जाने से मना कर देती है, लेकिन सई को सवि की जिद के सामने हार मानना पड़ता है। इस दौरान ही सई विराट और पाखी को रोमांस में गुम होते देखती है।
पाखी और विराट को एक साथ देखकर साई की हालत बिगड़ जाती है। वहीँ भवानी भी उसी समय, सई सबक सिखाने का सोचने लगती है और सई की बेइज्जती करने के लिए भवानी एक नया प्लान बनाती है। इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप भवानी को सई के लिए केक भेजते हुए देखेंगे। वहीँ विराट और पाखी का नाम केक पर देख सई चौंक जाएगी।
सई अपने गुस्से को काबू में करने के बाद केक खा लेगी। जिसके बाद सई की मुलाकात अश्विनी से होगी। वहीँ अश्विनी सई को विराट और पाखी से दूर रहने की सलाह देगा। इसके साथ ही सई अश्विनी से कहेगी कि उसका चव्हाण परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। अश्विनी सई की बातें सुनकर रोने लगेगी और सई की ड्रिंक में शराब मिला देगी, जिसको गलती से पाखी पी लेगी। वहीँ पाखी शराब के नशे में सई को खाना खाने के लिए कहेगी।
पाखी करेगी विराट की बेइज्जती
पाखी शराब के नशे में विराट को गले लगाएगी और पुराने दिनों को याद करने लगेगी। इसके साथ ही विराट से पाखी पहले की तरह रोमांस करने के लिए कहेगी। वहीँ सई का दिमाग पाखी की बातें सुनकर ख़राब हो जाएगा। इस बीच सवि और विनायक बचपन की तस्वीरें देखेंगे और जिसके बाद विनायक से सवि उसकी बचपन की तस्वीर मांगेगी और विनायक मना करते हुए उसको बताएगा कि घर में उसके बचपन की कोई तस्वीर मौजूद नहीं है। जिसके बाद सवि का शक होगा और जल्दी ही विनायक को पता चल जाएगा पाखी और विराट उसके माँ-बाप नहीं हैं। (TV Serial)
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…