Hardik Pandya: भारत और न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand 2nd ODI) के बीच 3 मैचों की रोचक ODI सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी शनिवार को रायपुर (Raipur) में खेला गया है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
NZ टीम ने टीम सिर्फ 108 रन ही बना पाई. इस पूरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है. जिसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़े अच्छे मूड में भी नज़र आए. इसी कड़ी में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लाइव मैच में ठुमके भी लगाए हैं. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.
जी हां, जिन्होंने मैच नहीं देखा उन्हें बता दें कि पारी का 22वां ओवर कुलदीप यादव ने डाला. इस दौरान चौथी गेंद के बाद कैमरा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तरफ गया. पंड्या बाउंड्री की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बाउंड्री पर पहुंचने के बाद नाचते हुए पूछा कि उन्हें दाई तरफ खड़ा होना है या बाई तरफ.
उनकी कमर की लचक वीडियो में कैद हो गई.
आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में मात्र 10 रन दिए. इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाला.
न्यूज़ीलैंड की पारी का 10वां ओवर हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. जिनके ओवर की चौथी गेंद पर कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉनवे स्ट्राइक पर मौजूद थे. पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंद को बिल्कुल तीन विकटों के सामने रखा. जिसको कॉन्वे स्ट्रेट ड्राइव कर चौके में तब्दील करना चाहते थे. मगर हार्दिक पांड्या ने उस शानदार शॉट को शानदार कैच में बदल दिया.
Read More: Video: ‘बब्बर शेर’ Hardik Pandya नामुमकिन को कर दिया मुमकिन, उल्टे हाथ से पकड़ लिया असंभव कैच
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…