Himanshi Khurana Broke Up with Asim Riaz? : हिमांशी खुराना इन दिनों रैपर और मॉडल आसिम रियाज को डेट कर रही हैं. बिग बॉस 13 के वक्त से ही दोनों के बीच प्यार पनपता दिखा था. ये प्रेमी जोड़ा किसी न किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में ही रहता है. हाल ही आसिम रियाज ने शहनाज गिल को ट्वीट करके ताना मारा है तो. जिस वजह से देशभर में आसिम को ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब हिमांशी ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
हिमांशी ने किया ट्वीट
हिमांशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि…तुमने हजार बार यू मुझे धोखा दिया. साथ ही एक्टिंग ऐसे करते हो जैसे तुमसे खून निकल रहा हो. अब तो ब्लेम गेम खेलना बंद करो. शांति. हिमांशी के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर यूजर्स एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. कुछ लोग कमेंट करके ये तक पूछ रहे हैं कि क्या हुआ आपको ब्रेकअप हो गया है क्या?
आसिम के लिए लिखा है क्या ये सब. थोड़ा डिटेल में लिख दिया करो न. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है…कब तक बोलेगी बहन अब तो मुंह बंद कर. ट्वीट करने के लिए काम धंधा नहीं है क्या? भगवान तुम्हें और तुम्हारे बॉयफ्रैंड को थोड़ी से बुद्धि दें.
ये भी पढ़ें : ‘इस्तेमाल’ करके Tejasswi को छोड़ देंगे Karan…Rakhi के सामने बताई सच्चाई शादी की
MC Stan Bigg Boss 16 Winner: जी हां, टीवी जगत के सबसे घटिया शो बिग…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…