Big Boss 16 की शुरुआत हो चुकी है. इस टीवी रियलिटी शो में इस बार कर्लस के धारावाहिक इमली की स्टार सुंबुल तौकीर खान ने भी हिस्सा लिया है. शो में एंट्री के वक्त सुंबुल ने सारा अली खान के सुपरहिट गाने ‘चक्का-चक’ पर डांस करके एंट्री मारी. आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस आज टीवी दुनिया की सबसे बड़ी स्टार है. अदाकारा ने अपने शो इमली से फैंस का दिल जीता था। ऐसे में सुंबुल तौकिर खान के बिग बॉस 16 में आने को लेकर फैंस के बीच खास Buzz था.
आते संग ही उतार दी सलमान खान की नकल
आपको बता दें कि अदाकार सुंबुल तौकिर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बेहतरीन नकल की. एंट्री के वक्त. उनकी ये क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सुंबुल तौकिर खान को अपनी मिमिक्री करते देख सलमान खान भी हंसते रह गए. सुंबुल तौकिर खान ने अपनी क्यूटनेस से सलमान खान के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत लिया.
पापा संग बॉन्डिंग देख सभी हुए दीवाने
इस शो में जाने से पहले सुंबुल तौकिर खान के पिता भी उन्हें छोड़ने आए. सुंबुल तौकिर खान से जब सलमान खान ने पूछा कि वो घर में कैसे लोगों को और सिचुएशन हैंडल करेंगी. इसके जवाब में सुंबुल तौकिर खान अपने पिता की लिखी कविता सलमान खान को सुनाने लगी. तभी बैकग्राउंड से उनके पिता जी ने एंट्री ली. बाप-बेटी की बॉन्डिंग देख फैंस कायल हो गए.
सलमान खान भी हुए सुंबुल तौकिर खान के फैन
सुंबुल तौकिर खान और उनके पिता की ये बॉन्डिंग देख खुद सलमान खान भी उनके फैन बन गए. सलमान खान ने सुंबुल तौकिर खान और उनके पिता को देख कहा, ‘पापा हो तो ऐसे’. (Big Boss 16)
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…