Imlie: सगाई से पहले गायब हुई इमली, आर्यन का चढ़ा पारा…आदित्य पर उठाएगा हाथ
Imlie Spoiler Alert: डेली शो इमली (Imlie) की कहानी में आर्यन (Aryan) और इमली की शादी की सारी रस्में शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में आर्यन इमली को हासिल करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर इमली और आर्यन की राह इतनी आसान नहीं होती नजर आ रही है. क्योंकि बड़ी मां आर्यन और इमली का विवाह रोकने के लिए नई साजिश करने वाली हैं. शो में आपने देखा कि आर्यन अपनी मां को शादी के लिए राजी करवा लेता है. जिसके बाद आर्यन का परिवार सगाई की तैयारी में जुट जाता है. इतना ही नहीं त्रिपाठी परिवार भी खुशी के मौके पर इमली के साथ नजर आता है.
तो वहीं एक दूसरी सीन में आर्यन को घरवालों से बचाने के लिए इमली बेहोश हाने का दिखावा करती हुई नजर आती है. हालांकि बाद में इस हरकत की वजह से इमली खुद ही दिक्कत में पड़ जाती है.
View this post on Instagram
शो के ताजा एपिसोड्स में देखेंगे कि आर्यन इमली को खाना खाने के लिए कहेगा. हालांकि आर्यन के हाथों से खाना खाने के लिए इमली (Imlie) साफ मना कर देगी. आर्यन को यह बात पसंद नहीं आएगी. इसलिए वह इमली को मनाने के लिए घर के सभी लोगों को बुला लेगा. घर वालों के सामने जबरदस्ती इमली को खाना खिलाएगा.
View this post on Instagram
सगाई से पहले गायब हो जाएगी इमली
शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट इस हफ्ते ये होगा कि बड़ी मां इमली को किडनैप करवा देगी. दरअसल बड़ी मां चालाकी से पहले इमली को बेहोश कर आएगी. जिसके बाद वह उसे घर से उठवा देगी. तो वहीं एक दूसरी सीन में मीठी भी आर्यन और इमली की सगाई में पहुंच जाएगी. जिसके बाद मीठी इमली से मिलने की कोशिश करेगी. हालांकि वो इमली को कहीं भी नहीं पाएगी. इसी के चलते आर्यन को भी पता लग जाएगा कि इमली सगाई से पहले गायब हो गई है. आर्यन को लगेगा कि इमली सगाई नहीं करना चाहती इसलिए खुद ही भाग गई है.
View this post on Instagram
आदित्य पर हाथ उठाएगा इमली का होने वाला पति आर्यन
तीसरे सीन में आप लोग देखेंगे कि आर्यन को लगता है कि इमली को भगाने में आदित्य ने उसकी मदद की है. जिसके बाद आदित्य को मारने की कोशिश आर्यन करने लगेगा. आदित्य इसी दौरान आर्यन को जलाते हुए कहेगा कि तू इमली को कभी भी हासिल नहीं कर पाएगा. यह बात सुनकर आर्यन के सिर का पारा और चढ़ जाएगा. तो वही आदित्य आर्यन को दुख में देखकर काफी ज्यादा खुश नजर आएगा.
इमली को तलाशने के लिए पागल हो जाएगा आर्यन
आदित्य से लड़ाई के बाद सिर्फ आर्यन ही नहीं मीठी भी इमली की तलाश में जुट जाएगी. तभी आर्यन के सामने से एक ट्रक निकल कर जाएगा. इस ट्रक में ही इमली होती है. मगर ये बात आर्यन को पता नहीं लग पाएगी. दर्शकों के लिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन इमली को कैसे बचाता है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa: अनुज से हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगा वनराज, करेगा होली बर्बाद