KL Rahul की कप्तानी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया, कभी ना हुआ था ऐसा
केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी, तो उसके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. भारतीय टीम ने अब तक लगातार 12 टी20 मैच अपने नाम किए हैं. अगर वह सीरीज का पहला मुकाबला जीत लेती है, तो यह आंकड़ा 13 का हो जाएगा, जिसके साथ भारत इतिहास रच देगा.
टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत के मामले में भारत, अफगानिस्तान और रोमानिया संयुक्त रूप से नंबर-1 है. इन टीमों ने 12-12 लगातार मैच अपने नाम किए हैं. अगर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ शृंखला का पहला मैच जीत लेता है, तो यह संख्या अफगानिस्तान और रोमानिया से ज्यादा हो जाएगी.
भारत ने विश्व कप-2021 में अपना आखिरी मुकाबला गंवाया था. पाकिस्तान से हार के बाद उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवंबर 2021 से चला आ रहा जीत का सिलसिला अब तक रुका नहीं है.
View this post on Instagram
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून को पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके बाद12 जून दूसरा टी20 मैच कटक बाराबाती स्टेडियम, 14 जून – तीसरा टी20 मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, 17 जून को चौथा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, और 19 जून को पांचवां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. ये भी पढ़ें- Video: ट्रॉफी जीतने के बाद वाइफ नताशा ने लगाया लगे, रो पड़े Hardik Pandya
भारत-साउथ अफ्रीका का दौरा
9 जून – पहला टी20 मैच
12 जून – दूसरा टी20 मैच
14 जून – तीसरा टी20 मैच
17 जून – चौथा टी20 मैच
19 जून – पांचवां टी20 मैच
18-member #TeamIndia squad for the upcoming five-match Paytm T20I home series against South Africa.#INDvSA @Paytm pic.twitter.com/tK90uEcMov
— BCCI (@BCCI) May 22, 2022
भारत की टी20 टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।