भारत ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, सीरीज डिसाइडर मैच में कप्तान हार्दिक ने धोनी के चहेते खिलाड़ी को प्लेइंग-XI से किया बाहर
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL Toss Report) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का सफर अब राजकोट पहुंच चुका है. सीरीज के पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों के खाते में एक-एक जीत आई है. वहीं, सीरीज डिसाइडर मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं.
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में धोनी की टीम से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-XI में मौका नहीं दिया है. आइये जानते हैं कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं?
IND vs SL 3rd T20: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका: पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका