Indira Gandhi wanted Rajiv Gandhi to get married to Raj Kapoor daughter: बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता काफी पुराना है. गांधी परिवार का तो हमेशा से ही बॉलीवुड से काफी अहम रिश्ता रहा है. हालांकि यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) अपने बेटे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की शादी जाने-माने अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) की बेटी के साथ करवाना चाहती थीं.
इस बात का खुलासा पत्रकार रशीद किदवई ने अपनी किताब ‘नेता अभिनेता बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में की है. इस किताब में उन्होंने बताया है कि जवाहरलाल नेहरू और पृथ्वीराज कपूर आपस में घनिष्ठ दोस्त हुआ करते थे.
यही वजह थी कि इंदिरा गांधी कपूर परिवार की काफी इज्जत किया करती थीं. और इसी इज्जत और सम्मान के चलते वे अपने बेटे की शादी राज कपूर की बेटी ऋतु से करवाना चाहती थीं. लेकिन उनकी यह ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकी.
दरअसल जब राजीव गांधी पढ़ाई के सिलसिले में ब्रिटेन गए, तब उसी दौरान उन्हें सोनिया माइनो से प्यार हो गया और उन दोनों ने ही 1968 में आपस में शादी कर ली. इस वजह से राजीव गांधी की शादी तो राज कपूर की बेटी ऋतु से नहीं हो सकी, लेकिन राज कपूर की पोती और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने एक बार अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे राहुल गांधी को पसंद करती हैं. ये भी पढ़ें- Big Boss के इन Contestants ने किया जमकर रोमांस, नेशनल टीवी पर पार की हदें
रशीद अपनी किताब में बताते हैं कि राहुल गांधी भी करीना की फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं. लेकिन साल 2009 में जब करीना कपूर से उनके इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि वे राहुल गांधी को डेट नहीं करना चाहती, बल्कि वे उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं.
ऋतु नंदा एक एंटरप्रेन्योर थीं, जिनकी शादी इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नंदा से हुई. उनकी कंपनी का नाम एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है. ऋतु का निधन 14 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में हुआ.
सोर्स- वन इंडिया
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…