रिंकू सिंह नहीं दिला सके टीम को जीत, हार के बाद मैदान पर फूट-फूटकर रोए
Indian Premier League 2022, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 18 मई को सीजन का 66वां मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने महज 2 रन से जीत दर्ज की. एक वक्त ऐसा था, जब केकेआर जीत के करीब थी, लेकिन अंतिम ओवर में मैच का पासा पलट गया. पूरा गेम चेंज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के आउट होने से हुआ, जिससे खुद इस खिलाड़ी को धक्का लगा.
जिस वक्त केकेआर काफी दबाव में थी. उस मौके पर रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 40 रन बनाए, लेकिन 19.5 ओवर में रिंकू कैच आउट हो गए. ईविन लुइस ने जिस तरह उनका कैच लपका वो अद्भुत था, लेकिन रिंकू भी जानते थे कि उनका आउट होना टीम के लिए कितना बड़ा झटका है. ये भी पढ़ें- पिता बनने के बाद Andrew Symonds ने रचाई थी शादी, अपने ही देश से लड़ी जंग
उस वक्त केकेआर को जीत के लिए 2 गेंदों में तीन रन की दरकार थी, लेकिन रिंकू के आउट होते ही 1 गेंद पर 3 रन की जरूरत आन पड़ी. ऐसे में नए बल्लेबाज उमेश यादव ने सिर्फ बल्ले को हवा में घुमाया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
This knock will be remembered forever @rinkusingh235 bhai. RESPECT ❤️ pic.twitter.com/8wTE6BFuvU
— ً (@Sobuujj) May 18, 2022
मैच के बाद रिंकू सिंह मैदान पर रोते हुए नजर आए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. रिंकू सिंह उस वक्त अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि साथी खिलाड़ी उनका ढांढस बांध रहे थे.
Sports is so cruel sometimes. Gotta feel really sad for Rinku Singh. “I Tried so hard and got so far but in the end it doesn’t even matter”
Chin up champ. u got the talent. Team India calling soon! 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/J7XtoHhGf3
— Akshat (@AkshatOM10) May 18, 2022
बता दें कि इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि केकेआर एलिमिनेट हो चुकी है. आईपीएल-2022 में अब तक 2 टीमों ने अगले दौर का टिकट पक्का किया है, जिसमें लखनऊ के अलावा गुजरात टाइंट्स शामिल है.