Jacqueline Fernandez and more bollywood celebs caught with love bites: जी हां, जैकलीन फर्नांडिस की ताजा तस्वीरों ने इंटरनेट का चक्का जाम कर दिया है. जैकलीन वायरल फोटो में लव बाइट के निशान के साथ नजर आ रही हैं. साथी ही वो जिसके साथ लेटी हैं वो एक ठग है. फिल्हाल आपको बता दें कि इससे पहले भी कई सितारे ऐसे रहे हैं जिनकी पर्सनल लाइफ मीडिया की नजर में आ गई थी. इन सितारों की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. यहां देखें सारी फोटोज.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन की तस्वीरें सुकेश चंद्रशेखर के साथ लीक हुई हैं. इस तस्वीर में दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सुकेश उनके नाक पर किस कर रहे हैं. जबकि जैकलीन के गले पर लव बाइट साफ देखी जा सकती हैं.
सारा अली खान
सारा अली खान आज के वक्त में हर जवान दिल की धड़कन हैं. सारा का कई एक्टर के साथ नाम जोड़ा चुका गया है. ऐसे में एक बार उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो गई थी. जब उनकी गर्दन पर लव बाइट मौजूद थी.
सैफ अली खान
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान को भी लव बाइट के साथ स्पॉट किया जा चुका है. सैफ की गर्दन पर ये लव बाइट था.
दीपिका पादुकोण
जब दीपिका की ये तस्वीर सामने आई थी तो उन्हें काफी ज्यादा शर्म झेलनी पड़ी थी. जी हां, क्योंकि दीपिका का लव बाइट उनके होंठ के जस्ट बगल में था.
प्रियंका चोपड़ा
पीसी उर्फ प्रियंका चोपड़ा भी लव बाइट संग पकड़ी जा चुकी हैं. मीडिया के कैमरे से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
शाहरुख खान
खानों के खान किंग खान उर्फ शाहरुख को भी लव बाइट के साथ देखा जा चुका गया है.
कटरीना कैफ
विक्की कौशल की बीवी कटरीना कैफ भी अपने पास्ट में लव बाइट के साथ मीडिया के कैमरे में कैद हो चुकी हैं.
माहिरा खान
फिल्म स्टार माहिरा खान को एक वक्त रणबीर कपूर डेट कर रहे थे. तभी उनकी तस्वीरें उनके साथ वायरल हुई थी. जिसमें माहिरा खान की पीठ पर लव बाइट साफ-साफ दिख रही थी.
Source : Bollywoodlife
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…