बॉलीवुड की मैड गर्ल उर्फ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहरइयां को सॉफ्ट पोर्न बताया था. वहीं अब उन्होंने आलिया भट्टी (Alia Bhatt) की आने वाली गंगूबाई काठियावाड़ी पर भी निशाना साधा है. मगर लगता है ये दावं खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर उल्टा पड़ने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फैंस ने कंगना की पुरानी हकीकत खोज निकाली है. उसी वजह से अब इन्हें काफी शर्मिंदा भी होना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि जो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज दूसरों पर उंगली उठा रही हैं. वो ही कंगना रनौत एक वक्त में पर्दे पर हर लिमिट तोड़ने के लिए तैयार रहती थीं. इस वजह से ही उनकी पुरानी वीडियोज यूट्यूब पर रीसर्फ की जा रही हैं.
हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी को प्रमोट करने के लिए बच्चों को इस्तेमाल करना गलत बताया है. कंगना कहती हैं कि छोटी-छोटी बच्चियां बीड़ी पी कर क्या मैसेज देना चाहती हैं.
वहीं इससे पहले कंगना ने कहा था कि दीपिका पादुकोण ये गहराइयां जैसी फिल्में बनाकर क्या मैसेज दे रही हं युवाओं. मगर ट्रोल्स ने अब कंगना रनौत को पुरानी फिल्में याद दिला दी हैं.
वहीं कंगना रनौत ने फिल्म रंगून में शाहिद कपूर के साथ ऐसे अतरंगी सीन किए थे कि जिन्हें देखकर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए.
वहीं शूटआउट एट वडाला में कंगना रनौत जॉन अब्राहम के कुछ ज्यादा ही करीब आ गई थीं. इस फिल्में इन्होंने लिपलॉक से लेकर इंटीमेसी तक के सारे सीन दिए थे. वो भी काफी लंबे-लंबे.
वहीं जब कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में आईं थीं तो इमरान हाशमी स्टारर फिल्म गैंगस्टर में इन्होंने जबदस्त लिपलॉक सीन दिए थे.
आज कंगना जो इमेज का गाना गाती हैं वो इन तस्वीरों को देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि ये डॉयलाग कितने बेमेल हैं. हालांकि तब कंगना रनौत ने इस पार्ट ऑफ द जॉब बताया था.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…